कोटा.कोटा में अलग-अलग राज्यों से आकर कोचिंग कर रहे छात्रों की कोरोना संक्रमण के चलते घर जाने की चिंता को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने राज्य के बच्चों को लेने के लिए कोटा में 100 से ज्यादा बसें भेजी हैं. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि जैसा कि यूपी सरकार ने कोटा में रहने वाले यूपी के छात्रों को वापस बुलाया है. वैसे ही यह अन्य राज्यों के छात्रों के लिए भी किया जा सकता है.
शिक्षा नगरी कोटा में फंसे हुए कोचिंग छात्रों को वापस ले जाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने कदम उठाया है. यूपी सरकार ने आगरा और झांसी से बसों को कोटा भेजा है. ये बसें उत्तर प्रदेश के कई जिलों के स्टूडेंट जो कि कोटा में कोचिंग कर रहे थे, उनको लेकर जाएगी.