राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बूंदी बस हादसा : मृतकों के परिजनों से मिलेंगे मुख्यमंत्री गहलोत और यूडीएच मंत्री धारीवाल

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को 3 बजे कोटा आएंगे. वे यहां बूंदी में बस हादसे में मारे गए मृतकों के परिजन से मिलेंगे. साथ ही मुख्यमंत्री के साथ शांति धारीवाल भी कोटा आ रहे हैं.

kota news, Bundi bus accident, बूंदी बस हादसा, गहलोत का कोटा दौरा
मुख्यमंत्री गहलोत आज कोटा आएंगे

By

Published : Feb 28, 2020, 10:09 AM IST

कोटा.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल शुक्रवार को कोटा आएंगे. वे लाखेरी के नजदीक मेज नदी पर हुए बस हादसे के दुखान्तिक परिवारों से मिलेंगे. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल दोपहर 3 बजे हेलीकॉप्टर से कोटा पहुंचेंगे. इसके बाद वे सीएडी ग्राउंड में शोक सभा में भाग लेंगे.

मुख्यमंत्री गहलोत आज कोटा आएंगे

बूंदी जिले के लाखेरी के नजदीक में नदी में बस गिरने से 24 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना पर हर कोई स्तब्ध है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी दुर्घटना पर दुख जताया और मृतकों के परिवारों जनों को आर्थिक मदद की घोषणा की थी. हादसे के दो दिन बाद शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल कोटा आएंगे. जहां, मेज नदी पर हुए बस हादसे के दुखान्तिक परिवारों से मिलेंगे.

यह भी पढ़ें.कोटाः एक्शन में आया प्रशासन, सरकारी जमीनों पर हुए पड़े अतिक्रमण को हटाया

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल दोपहर 3 बजे हेलीकॉप्टर से कोटा पहुंचेंगे. इसके बाद वे सीएडी ग्राउंड में शोक सभा में भाग लेंगे. इसके बाद वे जयपुर रवाना हो जाएंगे. इस हादसे में कोटा, बूंदी, बारां जिले के 24 लोगों की मौत मौके पर हो गई थी. जिनमें से 23 एक परिवार के सदस्य थे जबकि एक ड्राइवर भी इनमें शामिल है.

आर्थिक सहायता के चेक सौंपे

वहीं, मेज नदी हादसे के शोक संतप्त परिवारों को मुख्यमंत्री की घोषित विशेष सहायता के चेक गुरुवार को ही लाडपुरा तहसीलदार गजेंद्र सिंह और अन्य कार्मिकों ने घर पर जाकर सौंप दिए हैं. साथ ही कुछ लोगों को अस्पताल जाकर भी चेक दिए गए हैं. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने इस घटना पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक आश्रितों को 2-2 लाख और घायलों को 40-40 हजार रुपए की सहायता की घोषणा की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details