कोटा.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल शुक्रवार को कोटा आएंगे. वे लाखेरी के नजदीक मेज नदी पर हुए बस हादसे के दुखान्तिक परिवारों से मिलेंगे. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल दोपहर 3 बजे हेलीकॉप्टर से कोटा पहुंचेंगे. इसके बाद वे सीएडी ग्राउंड में शोक सभा में भाग लेंगे.
बूंदी जिले के लाखेरी के नजदीक में नदी में बस गिरने से 24 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना पर हर कोई स्तब्ध है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी दुर्घटना पर दुख जताया और मृतकों के परिवारों जनों को आर्थिक मदद की घोषणा की थी. हादसे के दो दिन बाद शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल कोटा आएंगे. जहां, मेज नदी पर हुए बस हादसे के दुखान्तिक परिवारों से मिलेंगे.
यह भी पढ़ें.कोटाः एक्शन में आया प्रशासन, सरकारी जमीनों पर हुए पड़े अतिक्रमण को हटाया