राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा से भी गुजरेंगी 4 क्लोन ट्रेनें, ज्यादा किराए में करना होगा यात्रियों को सफर

देशभर में रेलवे 40 क्लोन ट्रेन संचालित कर रहा है. इनमें से 4 क्लोन ट्रेनें कोटा होकर भी गुजरेंगी. इनमें से एक ट्रेन पश्चिम एक्सप्रेस डीलक्स मंगलवार मध्यरात्रि यानी की आज देर रात पहले दिन कोटा पहुंचेगी. रेलवे ने पहले से ही इनकी समय सारणी जारी कर दी थी.

By

Published : Sep 21, 2020, 3:06 PM IST

Clone trains will run in Kota
कोटा से भी गुजरेंगी 4 क्लोन ट्रेन

कोटा. भारतीय रेलवे देशभर में 40 क्लोन ट्रेन संचालित कर रहा है. इनमें से 4 क्लोन ट्रेनें कोटा होकर भी गुजरेंगी. रेलवे ने पहले से ही इनकी समय सारणी जारी कर दी थी. इनमें से एक ट्रेन पश्चिम एक्सप्रेस डीलक्स मंगलवार मध्यरात्रि यानी कि आज देर रात पहले दिन कोटा पहुंचेगी.

रेलवे के अनुसार कोटा होकर गुजरने वाली 2 ट्रेनों में पश्चिम एक्सप्रेस डीलक्स की क्लोन (डूप्लीकेट) ट्रेन संख्या 09025 बांद्रा से सोमवार सुबह 11.25 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 4 बजे अमृतसर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 09026 अमृतसर से प्रत्येक बुधवार सुबह 6.20 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 11.05 बजे बांद्रा पहुंचेगी.

कोटा से भी गुजरेंगी 4 क्लोन ट्रेन

बांद्रा से आने वाली ट्रेन प्रत्येक मंगलवार रात 12.25 बजे कोटा पहुंचेगी. इसी तरह अमृतसर से आने वाली ट्रेन रात 2.40 बजे कोटा पहुंचेगी. अजीमाबाद की क्लोन ट्रेन संख्या 09447 अहमदाबाद से प्रत्येक बुधवार शाम 7.45 बजे रवाना होकर शुक्रवार रात 12.30 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या पटना से प्रत्येक शुक्रवार रात 10.30 बजे रवाना होकर रविवार रात 2 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.

अहमदाबाद से आते समय इस ट्रेन का कोटा आने का समय सुबह 4.10 बजे रहेगा. इसी तरह पटना से आते समय यह ट्रेन शाम 4.50 बजे कोटा पहुंचेगी. ट्रेन का ठहराव रतलाम, कोटा, आगरा फोर्ट, कानपुर लखनऊ, प्रयागराज और दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर होगा. इस ट्रेन से कोटा से अहमदाबाद, लखनऊ, कानपुर और प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को फायदा मिलेगा.

यह भी पढ़ें:होमगार्ड जवान को बोनट पर घसीटते हुए ले गया कार चालक, देखें VIDEO

इन ट्रेनों में आरक्षण 19 सितंबर से शुरू हो गया था. रेलवे की ओर से जारी इन ट्रेनों में यात्रियों को सामान्य से अधिक किराए का भुगतान करना होगा. इन ट्रेनों में हमसफर और जनशताब्दी ट्रेनों का किराया रखा गया है. क्लोन ट्रेनों में कोच भी हमसफर ट्रेन वाले लगाए गए हैं. हर एक ट्रेन में 18-18 कोच लगाए गए हैं. इन ट्रेनों को पूर्व की ट्रेनों में यात्रियों को आरक्षित टिकट कंफर्म नहीं मिलने को देखते हुए चलाया जा रहा है. ये 20 जोड़ी ट्रेनें हैं जो अप और डाउन में चलनी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details