राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा : पार्षद के पीए ने की सफाईकर्मी से मारपीट...हड़ताल पर बैठे कर्मचारी - सफाईकर्मी

कोटा के नगर निगम के वार्ड 54 से पार्षद विवेक राजवंशी के पीए पर एक सफाईकर्मी ने मारपीट का आरोप लगाया है. सफाईकर्मियों का कहना है कि पार्षद अपने घर के निजी काम करवाता है. वहीं महिला सफाईकर्मियों से बदतमीजी भी करता है.

हड़ताल पर उतरे सफाई कर्मी

By

Published : Jul 18, 2019, 3:03 PM IST

कोटा.नगर निगम के वार्ड 54 से पार्षद विवेक राजवंशी के पीए पर एक सफाईकर्मी ने मारपीट का आरोप लगाया है. इसके बाद सभी सफाई कर्मियों ने हड़ताल कर दी और पूरे वार्ड और सेक्टर 11 में सफाई का कार्य ठप हो गया है. यह सभी सफाई कर्मी पार्षद के पीए दीपक सेन पर पुलिस कार्रवाई की मांग को लेकर जवाहर नगर थाने पहुंचे. जहां पर इन्होंने शिकायत भी दी है. वहीं अन्य सफाई कर्मियों ने पार्षद विवेक राजवंशी पर कई आरोप भी लगाए हैं.

पार्षद के पीए ने की सफाई कर्मी से मारपीट, हड़ताल पर उतरे सफाई कर्मी


सफाईकर्मी से की मारपीट
मामले के अनुसार सफाई कर्मी सत्यनारायण का कहना है कि वह सुबह ड्यूटी पर पहुंचा था. जहां पर पार्षद विवेक राजवंशी के पीए दीपक सेन ने उसके साथ गाली-गलौच और मारपीट कर दी और उसके कपड़े फाड़ दिए. इसके बाद सेक्टर 11 की लेबर ने हड़ताल कर दी, करीब 500 से ज्यादा सफाई कार्मिकों ने कार्य बहिष्कार कर दिया और रैली के रूप में पहले तो महावीर नगर थाने पहुंच गए. जहां पर पार्षद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. लेकिन, पुलिस ने अपने थाना क्षेत्र का मामला नहीं होने का हवाला दिया. ऐसे में यह लोग दोबारा रैली के रूप में पार्षद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जवाहर नगर थाना पहुंच गए. जहां उन्होंने अपनी शिकायत दी है. इनमें बड़ी संख्या में महिला सफाई कर्मी भी शामिल थी.


सत्यनारायण का कहना है कि हम सरकारी कर्मचारी हैं, लेकिन पार्षद के घर पर हमारी हाजिरी भरी जाती है. वहीं निजी आदमी हमारी हाजिरी पड़ता है. जबकि हमारी हाजिरी का कार्य जमादार को करना चाहिए. उन्होंने कहा कि पार्षदों में काम बता सकता है, लेकिन हमें पार्षद के यहां हाजिरी देने से छुटकारा चाहिए.

पार्षद करवाता है खुद के घर के निजी काम

अन्य सफाई कर्मी महेंद्र कपूर का कहना है कि पार्षद के यहां पर निजी कार्य भी करवाए जाते हैं, कभी उनकी बहन के यहां कार्य पर भेज दिया जाता है. कभी गार्डन का कार्य करवा लिया जाता है. यहां तक कि घर में गेहूं साफ करवाने का काम भी हमसे ही लिया जाता है.

महिला सफाईकर्मीयों से करते हैं बदतमीजी

एक महिला सफाईकर्मी नारंगी बाई का कहना है कि पार्षद के यहां पर बदतमीजी से बात की जाती है. हमारा सिर्फ सफाई का काम है और पर पार्षद ठीक से बात नहीं करता है.

इस पूरे घटना के दौरान जवाहर नगर थाने में सैकड़ों की संख्या में सफाई कर्मी मौजूद रहे. इनको समझाने के लिए दूसरे वार्ड पार्षद गोपालराम मंडा भी पहुंचे. लेकिन, पीड़ित सफाईकर्मी सत्यनारायण ने पुलिस को शिकायत दे दी है. पुलिस ने भी इस शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details