राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा : 126वें दशहरे मेले में आयोजित हुआ शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम, ममता जोशी ने जीता दर्शकों का दिल - सूफी गायिका ममता जोशी

कोटा के 126 वें दशहरे मेले में शनिवार शाम को शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में सूफी गायिका ममता जोशी बुल्ले शाह का ओरिजिनल संगीत ने दर्शकों का दिल जीत लिया. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

कोटा न्यूज, kota latest news, शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम आयोजित, Classical music program organized

By

Published : Oct 12, 2019, 10:16 PM IST

कोटा. जिले के126 वें रास्ट्रीय दशहरे मेले में शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें सूफी गायिका ममता जोशी आई हैं. बता दें कि ममता को सूफियाना गायिका उस्ताद बिस्मिल्ला खान युवा अवॉर्ड से नवाजा गया है. ममता का कहना है कि युवाओं से गुजारिश है कि संगीत को उसके प्राकृतिक रूप में ही गाया जाए. उसके साथ छेड़छाड़ ना की जाए.

कोटा में आयोजित हुआ शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम

सूफी गायिका ममता जोशी का कहना है कि बचपन से संगीत में उनकी रूचि थी और उन्होंने संगीत में पीएचडी की है. जिसके बाद अब वह गोवर्नमेंट कॉलेज चंडीगढ़ में संगीत की लेक्चरर हैं. उन्होंने कहा कि सूफियाना संगीत में हमेशा पुरुष अपने संगीत का प्रदर्शन करते आ रहे हैं, अब महिलाओं ने भी सूफियाना संगीत में अपना कदम आगे बढ़ाया है और सफलता प्राप्त की है.

यह भी पढ़ें- युवक को गिरफ्तार करने पर पुलिस थाने पहुंची महिलाओं ने जमकर काटा बवाल...VIDEO VIRAL

जोशी का कहना है कि सूफियाना संगीत दिल को छू लेने वाला संगीत होता है. जिसमें पुराने शायर कबीर, बुल्ले शाह, हजरत सिरांग ओरंगबादी जैसे प्रमुख शायरों के संगीत को सूफियाना अंदाज में पेश किया जाता है. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में संगीत को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है. युवाओं से यही गुजारिश है कि संगीत को उसके प्राकृतिक रूप में ही गाया जाए उसके साथ छेड़छाड़ नहीं की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details