कोटा. जिले के126 वें रास्ट्रीय दशहरे मेले में शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें सूफी गायिका ममता जोशी आई हैं. बता दें कि ममता को सूफियाना गायिका उस्ताद बिस्मिल्ला खान युवा अवॉर्ड से नवाजा गया है. ममता का कहना है कि युवाओं से गुजारिश है कि संगीत को उसके प्राकृतिक रूप में ही गाया जाए. उसके साथ छेड़छाड़ ना की जाए.
सूफी गायिका ममता जोशी का कहना है कि बचपन से संगीत में उनकी रूचि थी और उन्होंने संगीत में पीएचडी की है. जिसके बाद अब वह गोवर्नमेंट कॉलेज चंडीगढ़ में संगीत की लेक्चरर हैं. उन्होंने कहा कि सूफियाना संगीत में हमेशा पुरुष अपने संगीत का प्रदर्शन करते आ रहे हैं, अब महिलाओं ने भी सूफियाना संगीत में अपना कदम आगे बढ़ाया है और सफलता प्राप्त की है.