कोटा.जिले में अतिवृष्टि से इस बार 70 फीसदी फसलें खराब हो चुकी है. वहीं, कई खेत ऐसे हैं जिनमें अभी भी पानी भरा हुआ है. फसल बीमा क्लेम के लिए ऑनलाइन आवेदन के एक महीने बाद भी किसानों को जारी होने वाली 25 फीसदी राशि नहीं मिली है. ऐसे में बुधवार को भाजपा नेताओं का प्रतिनिधिमंडल पूर्व विधायक हीरालाल नागर के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचा. जहां पर उन्होंने जिला कलेक्टर ओमप्रकाश कसेरा से मुलाकात की.
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि लगातार बारिश के कारण किसानों की उड़द और सोयाबीन की फसल खराब हो चुकी है. खेतों में पानी भराव के कारण पैदल चलने में भी जमीन धंस रही है. उन्होंने कहा कि किसान बर्बादी के कगार पर है. ऐसे में किसानों को ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किए थे, लेकिन तत्कालीन सहायता उपलब्ध नहीं हो सकी है. उन्होंने बताया कि कृषि विभाग और राजस्व विभाग की ओर से क्रॉप कटिंग एक्सपेरिमेंट किए जा रहे हैं, लेकिन इसके लिए किसानों को विश्वास में नहीं लिया गया है.