राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: पुलिस ने सर्दी में ठिठुर रहे लोगों को बांटे कंबल और गर्म कपड़े - किशोर सागर कोटा

कोटा में नए साल को लेकर शहर पुलिस ने सर्दी में ठिठुरन से बचाने के लिए मगंलवार को किशोर सागर पर जरूरतमंद लोगों को कंबल बांटकर नई पहल शुरू की.

शहर एसपी दीपक भार्गव, kota latest news
सर्दी में ठिठुर रहे लोगों को बांटे कंबल और गर्म कपड़े

By

Published : Dec 31, 2019, 10:35 PM IST

कोटा. शहर में लगातार सर्दी का जोर बना रहने से शहर पुलिस ने नई पहल शुरू की. जिसके अन्तर्गत सर्दी में ठिठुर जरूरतमंद लोगों को कंबल बांटे. इस अवसर पर डीआईजी रविदत्त गोड़, एसपी दीपक भार्गव और कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे.

सर्दी में ठिठुर रहे लोगों को बांटे कंबल और गर्म कपड़े

लगातार सर्दी का सितम बढ़ने से शहर पुलिस ने सर्दी में ठिठुरन से बचाने के लिए मगंलवार को किशोर सागर पर जरूरतमंद लोगों को कंबल बांटकर नई पहल शुरू की. इस अवसर पर डीआईजी रविदत्त गौड़ और शहर एसपी दीपक भार्गव ने भी लोगों को कंबल और गर्म कपड़े दिए.

पढ़ें- कोटा: अखिल भारतीय बैरवा महासभा और बीएसएस ग्रुप की ओर से मनाई गई महर्षि बालीनाथ की जयंती, निकाली गई कलश यात्रा

डीआईजी ने जानकारी दी कि सर्दी का कहर बढ़ने से लोगों को कुछ राहत पहुचानें के लिये नए साल में पहल शुरू कर शहर में कोई सर्दी से ठिठुरे नहीं उनको शहर पुलिस की ओर से गर्म कपड़े और गर्म कंबल दिए जा रहे है. वहीं, किशोर सागर में कई जरूरतमंदों को मगंलवार को गर्म कपड़े दिए गए. वहीं, शहर पुलिस ने कहा कि जंहा भी कोई व्येक्ति गर्म कपड़ों के बिना ठिठुरता दिखे उसे तुरंत सहायता दी जयेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details