राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: मंगलवार को नहीं संचालित हो रही सिटी बसें...जानें क्यों

नगरीय परिवहन सेवा की बसें मंगलवार को नहीं चल पा रही हैं. इस बार परिचालकों के संवेदक ने हड़ताल होने की बात कही है. ऐसे में यात्रियों को इसका खामियाजा उठाना पड़ रहा है. बसें अपने पहले स्टार्ट पॉइंट पर तो पहुंची हैं, लेकिन वहां से आगे नहीं बढ़ पा रही है. यह बसें एरोड्रम सर्किल, स्टेशन, भदाना और कुन्हाड़ी डिपो पर खड़ी हुई हैं.

नहीं संचालित हो रही सिटी बसें, city buses not operating
नहीं संचालित हो रही सिटी बसें

By

Published : Feb 4, 2020, 9:57 AM IST

Updated : Feb 4, 2020, 1:53 PM IST

कोटा.शहर में संचालित होने वाली नगरीय परिवहन सेवा की बसें मंगलवार को नहीं चल रही हैं. जिसका कारण परिचालकों की ओर से की गई हड़ताल बताया जा रहा है. वहीं इसके चलते यात्रियों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इन बसों में अधिकांश बसें लंबे रूट पर चलने वाली हैं. यह बसें एरोड्रम सर्किल, स्टेशन, भदाना और कुन्हाड़ी डिपो पर खड़ी हुई हैं.

परिचालकों के नहीं आने से सोमवार को भी नहीं संचालित हो रही सिटी बसें

जानकारी के अनुसार नगर निगम की तरफ से बसों को संचालित करने का कॉन्ट्रैक्ट आर्या ट्रांस सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के पास है. जिसे ड्राइवर उपलब्ध कराने, बसों का मेंटेनेंस और उसे संचालित करने का कार्य करना है. जबकि बसों में सफर करने वाले यात्रियों से किराया वसूलने, बैठाने-उतारने की जिम्मेदारी और परिचालक उपलब्ध कराने का काम अर्पित कंस्ट्रक्शन कंपनी के पास है.

ऐसे में अर्पित कंस्ट्रक्शन ने कल देर रात बिना लंबा नोटिस दिए हड़ताल करने की बात कह दी. जिसके चलते मंगलवार को बसें कुन्हाड़ी बस डिपो से स्टार्ट पॉइंट पर पहुंची, लेकिन एक भी कंडक्टर बसों पर नहीं पहुंचा. ऐसे में उन्हें संचालित नहीं किया जा रहा है. बसें अभी तक वहीं खड़ी हुई हैं और परिचालकों का इंतजार बस ड्राइवर कर रहे हैं.

पढ़ें:Reality check: रोडवेज मुख्यालय में अधिकारियों तक ही सीमित रहा 'नो व्हीकल डे', कर्मचारी पहुंचे गाड़ियों से दफ्तर

जब ड्राइवरों से पूछा गया कि वह बस क्यों नहीं चला रहे हैं, तो उन्होंने साफ कर दिया कि परिचालक नहीं आए हैं और जब तक वे नहीं आएंगे, तो बस संचालित नहीं हो पाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि परिचालक क्यों नहीं आए हैं, इस बारे में उन्हें जानकारी नहीं हैं. वहीं बसें बंद होने से यात्रियों को भी खासी परेशानी उठानी पड़ रही है. यात्री जो रोज इन बसों में सफर कर अपने ऑफिस, स्कूल, कॉलेज या काम पर जाते हैं. उन्हें ऑटो या मैजिक की मदद से जाना पड़ रहा है. जिसमें उन्हें दुगने से ज्यादा किराया देना पड़ रहा है. ज्यादातर परेशानी जो लंबी दूरी की यात्रा करते हैं, उन्हें उठाना पड़ रहा है. क्योंकि लंबी दूरी पर जाने के लिए ऑटो और मैजिक वाले ज्यादा किराया वसूल रहे हैं.

Last Updated : Feb 4, 2020, 1:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details