कोटा.कोविड-19 के लॉकडाउन में बंद हुई कोटा बस सर्विस लिमिटेड की नगरीय परिवहन की बसों को दोबारा 26 जनवरी से संचालित हो कर दिया गया है, लेकिन अभी भी पुराने ठेकेदार में बसों का हैंड ओवर नहीं किया है. जिसके चलते केवल 10 बसें ही 2 रूटों पर संचालित की जा रही है. बची हुई 20 बसें अभी भी नहीं चल पा रही है. इनका खामियाजा स्थानीय नागरिकों को उठाना पड़ रहा है, जोकि सिटी बस में सफर करते थे.
बीते डेढ़ महीने से महज 2 रूटों पर ही 10 बसों का संचालन किया जा रहा है. जिन्हें भी पर्याप्त यात्री भार मिल रहा है. नई संवेदक फर्म ज्योस्तुते इंडिया प्राइवेट लिमिटेड बसें चलाने की जिम्मेदारी तो सौंप दी गई है, उसे निर्देश दिए गए थे कि धीरे-धीरे बसें बढ़ानी है. शुरुआत में 2 रूटों पर बसों का संचालन किया, जिनमें पहले 5 फिर 10 बसें कर दी गई थी, इन्हें बढ़ाकर 30 बसों तक करना था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. नई संवेदक फर्म के ऑपरेशन मैनेजर किशन कुमार झा का कहना है कि इसके लिए नगर निगम के अधिकारी प्रयास कर रहे हैं, वह हैंडओवर होते ही, हम बसों को ज्यादा रूटों पर संचालित कर देंगे.
इन बचे 8 रूटों पर भी संचालित होनी है बसें