राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बारां: प्रतियोगिता आयोजित कर चलाया जल संरक्षण अभियान - जल संरक्षण अभियान

बारां में एनटीपीसी में जल संरक्षण को लेकर 7 दिवसीय अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं. स्कूलों और गांवों में जाकर पानी बचाने को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

जल संरक्षण अभियान

By

Published : Aug 4, 2019, 11:51 AM IST

बारां. जिले में जल संरक्षण को लेकर सरकार ने कई तरह के अभियान चला रही है. जिससे लोग इसके प्रति जागरूक बनें.ऐसा ही जल संरक्षण अभियान केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने भी चलाया है.यह अभियान सात दिनों तक चलाया जाएगा.इसके लिए एनटीपीसी में कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रहीं हैं.

जल संरक्षण अभियान

इस अभियान में पेंटिंग प्रतियोगिता,निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.इसमें कई स्कूलों के बच्चों ने इन प्रतिययोगिताओं में भाग लिया. पेंटिंग प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि एनटीपीसी के अपर महाप्रबंधक राजीव जैन और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के सहायक कमांडेंट राजेश कुमार शिवहरे थे.प्रतियोगिता में विजयी छात्रों को समापन के दिन पुरुस्कृत किया जाएगा.

पढ़ें.राजस्थान के 16 शहरों में भारी बारिश का अलर्ट

जल संरक्षण अभियान के तहत केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने गांवों, स्कूलों में जाकर पानी की बचत को लेकर स्कूली बच्चों तथा ग्रामीणों को जागरूक कर रहें हैं.5 अगस्त को वृक्षारोपण तथा रैली के साथ इस अभियान का समापन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details