कोटा. शहर में प्रॉपर्टी विवाद में लगातार गैंगवार हो रही है. इसके लिए शिवराज और भानु गैंग आमने सामने है. शुक्रवार को सीआईडी कांस्टेबल पर हुई फायरिंग के पीछे भी यही वजह सामने आ रही है. आरोपों के घेरे में आ रहे कैलाश मालवीय ने अपने फेसबुक के कवर पेज पर एक फोटो लगा रखा है.
इसमे कांस्टेबल प्रमोद शर्मा, प्रॉपर्टी डीलर बागड़ी और मालवीय साथ दिखाई दे रहे हैं. ये फोटो किसी पार्टी का है. साथ ही यह फोटो तब का है जब दोनों में अच्छे सम्बंध थे और दोनों मिलकर जमीन का सौदा करते थे. पुलिस सूत्रों के अनुसार बदमाश प्रॉपर्टी डीलर सुभाष बागड़ी को मारने आये थे. इसी दौरान कांस्टेबल प्रमोद शर्मा को गोली लग गई. इस वारदात में अभी तक आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी. पुलिस छानबीन में अभी तक यह तथ्यों के अनुसार इस वारदात में कैलाश मालवीय का हाथ है. वो शिवराज गैंग से जुड़ा हुआ है. जबकि सुभाष बागड़ी भानु गैंग से सम्बंध है.