कोटा. हर जगह कोरोना की इस जंग में अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की रक्षा के लिए 24 घंटे काम कर रहे हैं, इन कोरोना वारियर्स का लोग सम्मान का उनका स्वागत भी कर रहे हैं. इसी बीच कोटा में भी लोगों ने पुलिसकर्मीयों का माला पहनाकर सम्मान किया, साथ ही पुलिस जिंदाबाद के नारे भी लगाए. इस दौरान लोग की ओर से निकाले वाले गए जुलूस में किसी व्यक्ति ने सोशल डिस्टेंसिंग पालना नहीं . जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
कोटाः पुलिस के स्वागत में लोगों ने नहीं दिखाई सोशल डिस्टेंसिंग की समझदारी...वीडियो वायरल
कोटा में लोगों ने जुलूस निकालकर पुलिसकर्मीयों का सम्मान किया, साथ ही पुलिस जिंदाबाद के नारे भी लगे,लेकिन इस दौरान किसी भी व्यक्ति ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सीआई ने उड़ाई लॉकडाउन की धज्जियां
पढ़ेंः कोटाः रामगंजमंडी के धानमंडी में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां, प्रशासन मौन
इस तरह के जुलूस निकालने से कोरोना वायरस फैलने की संभावना कम होने की बजाए बढ़ सकती है, जोकि गलत है. इस मामले पर शहर एसपी गौरव यादव का कहना है कि इस प्रकार जुलूस निकालना गलत है. वहीं ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टी नहीं करता है.