कोटा.शहर में भी क्रिसमस पर्व की धूमधाम नजर आ रही है. चर्चों में काफी उत्साह नजर आ रहा है. वहीं प्रार्थना सभा हुई. जिसके बाद लोगों ने गले लगाकर एक दूसरे को क्रिसमस पर्व की बधाइयां दीं.
कोटा में क्रिसमस पर्व हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. वहीं सब्जी मंडी स्थित सीएनआई चर्च में विशेष प्रार्थना हुई. जिसके बाद लोगों ने एक दूसरे को गले लगा कर क्रिसमस की बधाइयां दीं. सीएनआई चर्च के सचिव ने बताया, कि 16 से 20 दिसंबर तक बच्चों ने घर-घर जा कर यीशु मसीह का जन्म होने का संदेश दिया. मंगलवार देर रात मिडनाइट प्रार्थना हुई और बुधवार को सुबह से ही विशेष प्रार्थना हुई.