राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विद्युत निगम के अभियंता के घर में बंधुआ मजदूरी कर रही बालिका को किया रेस्क्यू...बिहार से खरीदकर लाए...गर्म चाकू और चिमटे से दागा

कोटा शहर के एक कॉलोनी में एक अभियंता के घर से बंधुआ मजदूरी कर रही 15 वर्षीय बालिका को रेस्क्यू किया गया है. रेस्क्यू के बाद बालिका ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. बताया जा रहा है कि बालिका को बिहार से खरीदकर लाया गया है.

कोटा में नाबालिग बच्ची का रेस्क्यू, Rescue of minor girl in Kota
बंधुआ मजदूरी कर रही 15 वर्षीय बालिका को रेस्क्यू किया गया

By

Published : Sep 15, 2021, 5:05 PM IST

Updated : Sep 15, 2021, 9:38 PM IST

कोटा.रेलवे कॉलोनी थाना इलाके में बुधवार को एक अभियंता के घर से 15 वर्षीय बालिका को रेस्क्यू किया गया है. बालिका को बंधक बनाकर बंधुआ मजदूर की तरह काम करवाया जा रहा था. बताया जा रहा है कि बालिका को बिहार से खरीद कर लाया गया है.

पढ़ेंःबारांः डीएसपी के नाम पर बनाई फर्जी फेसबुक आईडी, दोस्त से मांगे 25 हजार रुपए

वर्ष 2015 से ही व घर पर बंधक के रूप में काम कर रही है. काम करने से इनकार करने पर बालिका के साथ मारपीट भी की जाती थी. साथ ही बालिका के हाथों को गर्म करके चिमटे और चाकू से झुलसाया भी जाता था. चाइल्डलाइन को मुखबिर से सूचना मिली कि रेलवे कॉलोनी थाना इलाके की पूनम कॉलोनी के ज्ञान विहार इलाके में रहने वाले बिजली विभाग के अभियंता रूपेश कुमार और उनकी पत्नी रूबी ने एक 15 वर्षीय बालिका को बंधक बनाया हुआ है.

मजदूरी कर रही बालिका को किया रेस्क्यू

ऐसे में बाल कल्याण समिति के सदस्य विमल चंद जैन, आबिद हुसैन अब्बासी, बाल संरक्षण अधिकारी दिनेश शर्मा, आउटरीच वर्कर संजय मेहरा व चाइल्डलाइन शहर समन्वयक रेखा शाक्य मौके पर पहुंचे. उनके साथ रेलवे कॉलोनी थाने के बाल कल्याण अधिकारी जगदीश प्रसाद भी थे.

टीम के मौके पर पहुंचने पर अभियंता की पत्नी ने हंगामा शुरू कर दिया और पड़ोसियों को एकत्रित कर लिया. लेकिन जब टीम के सदस्यों ने पड़ोसियों को भी इस मामले की पूरी जानकारी दी तो कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया. आखिर में बालिका को रेस्क्यू कर नागदा स्थित नारी निकेतन ले जाया गया है. जहां पर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जाएगा. मौके पर कार्रवाई करने वाली टीम ने बताया कि यह बालिका करीब 15 वर्षीय है, लेकिन यह जहां पर काम कर रही थी, उन लोगों को इसके माता-पिता के संबंध में भी जानकारी नहीं है. उनका कहना है कि वह इसे बिहार से खरीद कर लेकर आए थे और वर्ष 2015 से ही उनके घर पर काम कर रही है.

पढ़ेंःकल से सरकारी वाहनों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, अवैध बायोडीजल की सप्लाई के विरोध में पेट्रोलपंप मालिकों का ऐलान

ऐसे में साफ लगता है कि किसी मध्यस्थ के जरिए ही बालिका को खरीद कर कोटा लाया गया है. बालिका ने प्रारंभिक तौर पर बताया है कि उसके साथ मारपीट भी की जाती थी. बालिका को गर्म चाकू और चिमटे से भी झुलसाया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. सीडब्ल्यूसी भी कार्रवाई की अनुशंसा करेगी. साथ ही पुलिस भी 164 के बयान करवा कर आरोपी दंपत्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करेगी.

Last Updated : Sep 15, 2021, 9:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details