कोटा.रावतभाटा रोड स्थित नया गांव में बाल संप्रेक्षण गृह में आए दिन बाल अपचारियों के हंगामे की सूचनाएं मिलती रहती हैं. ऐसे में बुधवार को बाल अपचारियों के पास मोबाइल होने की सूचना पर बाल संप्रेक्षण गृह के अधीक्षक के साथ कर्मचारियों ने औचक निरीक्षण किया तो बाल अपचारी सकते में आ गए और उन्होंने टीम पर हमला बोल दिया. साथ ही बाल अपचारियों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी.
बाल अपचारियों ने किया हमला बता दें, बाल अपचारियों के तोड़फोड़ के दौरान खिड़की और पलंग को तोड़ दिया. सूचना पर आरके पुरम थाना पुलिस और आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और बाल अपचारियों से समझाइश की गई.
यह भी पढ़ें:हनुमानगढ़: बाल सम्प्रेक्षण गृह से भागे 3 अपचारी, सुरक्षा व्यवस्था सवालों के घेरे में
बाल संप्रेक्षण गृह के अधीक्षक ने बताया, बाल अपचारियों के पास मोबाइल होने की सूचना मिली थी. इस पर यहां औचक निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने बताया, इस दौरान अपचारी नाराज हो गए और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया. बाद में समझाइश कर उनको शांत किया. निरीक्षण के दौरान बाल अपचारियों के पास मोबाइल फोन मिले हैं, जिनको जप्त कर लिया गया. उन्होंने इस संबंध में आरके पुरम थाना में इस मामले में लिखित रिपोर्ट दर्ज करवाई है.