कोटा.बारां जिले के छबड़ा में हुए उपद्रव के मामले में विश्व हिंदू परिषद ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि एक पक्षीय कार्रवाई राजस्थान की सरकार ने की है. जो अभी भी जारी है. साथ ही जो विश्व हिंदू परिषद के नेता हैं, उन्हें भी जबरन मुकदमों में बंद किया जा रहा है. जबकि दूसरे पक्ष के लोगों को बचाया जा रहा है. वह किसी भी तरह की घटना में शामिल नहीं थे, यहां तक कि वहां पर तो नेता जाना चाहते हैं और नुकसान का आकलन करना चाहते हैं, उन्हें भी नहीं जाने दिया जा रहा है. इसके विरोध में बारां जिले को संपूर्ण बंद 16 अप्रैल को करवाया जाएगा.
पढे़ं:छबड़ा में उपद्रव: चौथे दिन भी कर्फ्यू जारी, आरोपियों की तलाश में पुलिस दे रही है दबिश
यह जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रताप सिंह नागदा ने कहा कि बारां को बंद कराने के बाद भी प्रशासन नहीं माना तो इसके बाद हाड़ौती के दूसरे जिलों को बंद करवाया जाएगा. जिसमें झालावाड़, कोटा और बूंदी शामिल हैं. फिर पूरे चित्तौड़ प्रांत को बंद रखा जाएगा. प्रताप सिंह नागदा ने कहा कि जिस तरह से प्रशासन की नाकामी बारां जिले के छबड़ा में रही है. अभी भी प्रशासन अपनी नाकामी छुपाने के लिए विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों पर इसी तरह से मुकदमे लाद रहे.