राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शिवपुरी से कोटा तक जल्द बनेगा 280 किमी लंबा चंबल एक्सप्रेस-वे : नितिन गडकरी - Chambal Expressway

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को वर्चुअल रैली की. इस दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि शिवपुरी से कोटा तक 280 किमी लंबा चंबल एक्सप्रेस-वे बनने जा रहा है, जिसकी लागत 6 हजार करोड़ रुपए होगी.

नितिन गडकरी की वर्चुअल रैली, Nitin Gadkari virtual rally, bjp virtual rally
वर्चुअल रैली के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

By

Published : Jun 28, 2020, 4:32 PM IST

कोटा. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को राजस्थान जनसंवाद रैली को संबोधित किया. इस दौरान कोटा सीएडी स्थित निजी कोचिंग संस्थान के सभागार से भाजपा कार्यकर्ता भी वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े.

वर्चुअल रैली के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार की ओर से कोटा जिले को नई सौगात दी गई है. केंद्र सरकार जल्द से जल्द चंबल एक्प्रेस-वे बनाने जा रहा है. 280 किमी लंबे इस चंबल एक्सप्रेस-वे की लागत 6 हजार करोड़ रुपए होगी.

उन्होंने बताया कि यह एक्स्प्रेस-वे चंबल नदी के समानांतर शिवपुरी, भिंड, मुरैना होकर कोटा आएगा. यह नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर से ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर को जोड़ेगा. वहीं भाजपा के शहर जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी ने बताया कि इस कोरोना काल में जितनी भी रैलियां और सवांद हो रहे हैं, वह वर्चुअल हो रहे हैं. हर एक कार्यकर्ता आज मोबाइल से इसमें जुड़ा हुआ है.

यह भी पढे़ं :आम जनता पर पड़ रही दोहरी मार...प्रधानमंत्री के समक्ष उठाऊंगा मुद्दा : किरोड़ी लाल

उन्होंने कहा कि देश के करीब एक करोड़ कार्यकर्ता इस तीसरी वर्चुअल रैली को देख रहे हैं. कोटा के सीएडी सर्कल स्तिथ एक निजी कोचिंग संस्थान के सभागार में बड़ा प्रोजेक्टर लगाकर इसकी व्यवस्था की थी. जहां पर विधायक संदीप शर्मा, विधायक कल्पना देवी, प्रदेश उपाधयक्ष प्रहलाद पंवार, प्रदेश मंत्री छगन माहुर शहर जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी और अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे. बता दें कि राजस्थान में बीजेपी की यह तीसरी वर्चुअल रैली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details