राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रनिंग डेस्टिनेशन के नाम से होगी कोटा की पहचान : ओम बिरला - कोटा तीसरे अल्ट्रा मैराथन पोस्टर

कोटा के रोटरी बिनानी सभागार में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला चंबल चैलेंज के तीसरे अल्ट्रा मैराथन के पोस्टर का विमोचन किया.

चम्बल चैलेंज के तीसरे संस्करण का पोस्टर विमोचन

By

Published : Aug 19, 2019, 10:20 AM IST

कोटा.चंबल चैलेंज के तीसरे अल्ट्रा मैराथन के पोस्टर का विमोचन रोटरी बिनानी सभागार में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने किया. बिरला ने कहा कि कोटा शहर के लिए जल जंगल दोनों ही वरदान है. इस कारण कोटा में उद्योग, कोचिंग के बाद अब ईकोटूरिज्म की दिशा में कदम बढ़ाए जा रहे हैं.

चम्बल चैलेंज के तीसरे संस्करण का पोस्टर विमोचन

वहीं अल्ट्रामैरॉथन से कोटा अब देश विदेश में रनिंग डेस्टिनेशन के नाम से जाना जाएगा. आयोजक अजय सेठी ने बताया कि 33, 50, 63 और 84 किमी की चार श्रेणियों में होने वाली अल्ट्रामैरॉथन में सौ शहरों के 1 हजार धावक शामिल होंगे.

यह भी पढ़ेंःलोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अतिवृष्टि ने नुकसान का लिया जायजा

चंबल चैलेंज का मुख्य उद्देश्य चंबल की कराइयों, घने जंगल के बेजोड़ मनोहारी दृश्य के बीच धावक कोटा को सेहत के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया जाएगा. रेस 5 जनवरी को होगी. इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ कर दिया गया है. सभी श्रेणियों के लिए 30 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन करवाने पर धावक को रजिस्ट्रेशन शुल्क में छूट दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details