कोटा/करौली. करौली के सपोटरा में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से अफीम की खेती करने का मामला सामने आया है. इस मामले में सेंट्रल नारकोटिक्स ब्यूरो कोटा की टीम ने खेत पर छापामारी कर अफीम नष्ट करने की कार्रवाई की है. सेंट्रल नारकोटिक्स ब्यूरो के अधिकारियों का कहना है कि इस पूरी फसल से करीब 15 से 20 किलो अवैध रूप से अफीम निकाली जा सकती थी. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत डेढ़ से 2 करोड़ रुपए है.
कोटा सेंट्रल नारकोटिक्स ब्यूरो ने अवैध रूप से अफीम की काश्त करने के मामले का खुलासा किया है. जिसमें अतिक्रमण कर सरकारी जमीन पर अवैध रूप से अफीम की खेती शुरू कर दी थी. मामले के अनुसार सपोटरा निवासी रामजी लाल मीणा ने गांव के नजदीक ही सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर लिया. उस पर अवैध रूप से अफीम की काश्त शुरू कर दी.