राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा में छात्रा के आत्महत्या का मामला: बिल्डिंग से कूदने का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, पिता के सामने ही छात्रा ने लगा दी छलांग - rajasthan news

कोटा में हॉस्टल की बिल्डिंग से छात्रा के कूदकर जान देने के मामले में सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage of Girl student suicide case) सामने आया है. छात्रा ने पिता के सामने ही बिल्डिंग से कूदकर जान दे दी थी.

CCTV Footage of Girl student suicide case
CCTV Footage of Girl student suicide case

By

Published : Jan 15, 2022, 3:23 PM IST

Updated : Jan 15, 2022, 3:37 PM IST

कोटा.जिलेमेंबिल्डिंग से कूदकर जान देने वाली छात्रा के मामले में सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage of Girl student suicide case) सामने आया है. फुटेज में देखा जा सकता है कि पिता समेत अन्य लोग छात्रा को रोकने की कोशिश भी कर रहे थे लेकिन उसने छलांग लगा दी.

हेवन्स रेजिडेंसी के मैनेजर फूलचंद धाकड़ ने बताया कि सर्वेश यादव रिसेप्शन पर ही बेटी शिखा के नीचे आने का इंतजार कर रहे थे. तभी किसी ने कहा कि एक लड़की बिल्डिंग से कूदने की कोशिश कर रही है. ऐसे में वह भी बाहर निकल आए तो देखा की वह छात्रा शिखा ही थी. फूलचंद ने बताया कि उनके दूसरे मैनेजर बृजमोहन, हॉस्टल वार्डन किरण और गार्ड भी बाहर आकर उसे बिल्डिंग से न कूदने के लिए आवाज देने लगे. एक दो लोग ऊपर की तरफ उसे पकड़ने के लिए दौड़े, लेकिन शिखा ने किसी की भी बात नहीं सुनी.

CCTV Footage of Girl student suicide case

पिता के सामने ही उसने ऊपर से छलांग लगा दी. वहां मौजूद उसके पिता सर्वेश और हॉस्टल वार्डन किरण सहित अन्य लोगों ने भी उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए. जमीन पर गिरते ही शिखा की मौत हो गई.

पढ़ें.कोटाः बिहार की छात्रा ने हॉस्टल की 5वीं मंजिल से कूदकर दी जान, पिता से हुआ था मनमुटाव...मेडिकल की कर रही थी तैयारी

सहेलियों से की थी बात, 12 बजे थी वापसी की ट्रेन
शिखा कक्षा ग्यारहवीं में पढ़ाई कर रही थी. इसके साथ ही वह मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी भी कर रही थी. शिखा ने शुक्रवार शाम को हॉस्टल के मेस में खाना भी खाया था. उसके साथ में कोचिंग कर रही अन्य छात्राओं के साथ बातचीत भी की. उसने दोस्तों से बताया था कि उसके पिता उसे लेने आ रहे हैं. इस दौरान वह नार्मल ही नजर आ रही थी. उसके साथ कोचिंग कर रही छात्राओं का कहना है कि ऐसा नहीं लगता था कि वह इस तरह का कोई कदम उठा लेगी. सर्वेश यादव शिखा के हॉस्टल के नजदीक स्थित ब्वॉयज हॉस्टल में ठहरे हुए थे. उनकी दोपहर 12:00 बजे के आस-पास ही वापसी के लिए ट्रेन भी थी. सुबह शिखा को लेने के लिए उसके पिता हॉस्टल पहुंच गए. शिखा का बैग भी पैक होकर रिसेप्शन पर आ गया था. पिता सर्वेश यादव रिसेप्शन पर ही बैठे हुए थे. तभी यह घटना हो गई.

Last Updated : Jan 15, 2022, 3:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details