कोटा.सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन कोविड-19 पर "स्टोरी टेलिंग" प्रतियोगिता आज से शुरू की है. इसका एक नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है. कोटा के एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि प्राइमरी, मिडिल, सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी स्तर पर यह प्रतियोगिता आयोजित होगी. इसके लिए 15 फरवरी तक का समय स्टूडेंट्स को दिया गया है.
हर श्रेणी में श्रेष्ठ स्टोरी के चयन कर सीबीएसई स्टोरी टेलिंग एप पर अपलोड करेगा. हालांकि स्टोरी टेलिंग में प्रतियोगिता केवल अंग्रेजी माध्यम नहीं होगी. अन्य किसी भी भाषा में स्टोरी स्वीकार नहीं की जाएगी. देव शर्मा ने बताया कि सीबीएसई ने स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता में कोविड-19 महामारी को ही केंद्र में रखा है. इस दौरान हमारे समाज के बीच चुनौतियां थी.
इस चुनौती में कई व्यक्तियों, समूहों व संस्थाओं ने मानव हित व मानवता की रक्षा के लिए साहसिक उदाहरण पेश किए हैं. इन साहसिक उदाहरणों पर ही अपनी रचनात्मकता स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते हैं. रचनात्मक हास्य व्यंग लिखते समय भी विद्यार्थियों को इस विषय का ध्यान रखना आवश्यक होगा. देव शर्मा ने बताया कि सीबीएसई ने रचनात्मक लेखन के लिए विषय वस्तु को केंद्र में रखकर किस तरह से स्टोरी लिखनी है.
यह भी पढ़ें-चूरू गैंगवार मामले पर सांसद राहुल कस्वां का बयान, एसओजी कार्यालय खोलने की मांग
इसके भी उदाहरण नोटिफिकेशन में दिए हैं, जिसमें कच्छ गुजरात के एक शिक्षक का जिक्र किया गया है. जिन्होंने गांव में लाउडस्पीकर से स्टूडेंट्स को पढ़ाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया. इसी तरह से झारखंड के भी एक शिक्षक का उदाहरण बताया है, जिन्होंने नई मिसाल पेश करते हुए घरों की दीवारों को रंग कर ब्लैक बोर्ड में तब्दील कर दिया और विषम परिस्थितियों में भी शिक्षा की अलख जगाई.