कोटा.सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने शुक्रवार को 12वीं और 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया. बीते साल कोविड-19 के चलते स्टूडेंट को परीक्षा नहीं लेकर पुराने परिणाम के आधार पर ही रिजल्ट दिया गया था. ऐसे में इस परिणाम में 12वीं कक्षा में बीते साल के परिणाम से तुलना करने पर सामने आ रहा है कि करीब 7 फीसदी की गिरावट इस साल (CBSE 12th Board results 2022) हुई. इसके अलावा कंपार्टमेंट लाने वाले विद्यार्थियों की संख्या दस गुनी हो गई है. इसी तरह से 95 फीसदी से ज्यादा अंक लाने वाले विद्यार्थियों की संख्या भी आधी से कम हो गई है.
सीबीएसई की जारी सूचना के अनुसार 12वीं बोर्ड 2022 का परीक्षा परिणाम 92.71 फीसदी रहा. जबकि बीते साल 2021 में परीक्षा परिणाम 99.37 फीसदी था. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि 12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम में की गिरावट दर्ज की गई है. इसका कारण यह है कि 2019 में कोरोना के चलते सीबीएसई ने परीक्षाएं आयोजित नहीं की थी, लेकिन विद्यार्थियों की पुरानी परफॉर्मेंस के आधार पर ही रिजल्ट जारी कर दिया. इसी तरह से जब 2020 से 2022 के रिजल्ट की तुलना की जाती है. जिसमें सामने आ रहा है कि परिणाम में 4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. 2020 में परिणाम 88.78 प्रतिशत रहा था. वहीं 2019 से तुलना करने पर परिणाम में 9 फीसदी की बढ़ोतरी सामने आ रही है. जिसमें 83.40 फीसदी परिणाम था.
पढ़ें:CBSE Board Exam Result : CBSE दसवीं के परिणाम के बाद जयपुर के टॉपर्स ने बताई अपनी भविष्य की दिशा
देव शर्मा ने बताया कि बोर्ड ने लिए गए नीतिगत फैसले के अनुसार विद्यार्थियों की मेरिट सूची जारी नहीं की गई है, लेकिन बोर्ड की जारी की गई सूचना के अनुसार बोर्ड परीक्षा में शामिल सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले टॉप 0.1 फीसदी विद्यार्थियों को मैरिट सर्टिफिकेट दिए जाएंगे. इस साल छात्राओं ने बाजी मारते हुए छात्रों से 3.29 फीसदी ज्यादा परिणाम हासिल किया है. छात्राएं 94.54 फीसदी पास हुई हैं. जबकि छात्र 92.25 फ़ीसदी पास हुए हैं.
पढ़ें:CBSE 12th Results 2022: भीलवाड़ा की बेटी विनीता ने हासिल किए 98.8 प्रतिशत मार्क्स
95 फीसदी से ज्यादा अंक से पास विद्यार्थियों की संख्या आधी:शर्मा ने बताया कि 95 फीसदी से ज्यादा अंक से पास होने वाले विद्यार्थियों की संख्या आधी से ज्यादा गिर गई है. बीते साल जहां पर 70004 विद्यार्थियों के 95 फीसदी से ज्यादा अंक थे, जिनका प्रतिशत 5.37 था. इस बार यह आंकड़ा 33,432 रह गया, जिसका प्रतिशत 2.33 प्रतिशत रहा है. जबकि 2020 में यह आंकड़ा 38,686 था, जिसका प्रतिशत 3.24 था. इसी तरह से 90 फीसदी से ज्यादा अंक से पास होने वाले विद्यार्थियों की संख्या में भी कमी आई है. इस बार यह संख्या 1,34,797 रही. यह कुल विद्यार्थियों का 9.39 फीसदी है. जबकि बीते साल की संख्या 1,50,152 थी, जो 11.51 प्रतिशत थी. वहीं 2020 में ऐसे विद्यार्थियों का प्रतिशत 13.24 था.
पढ़ें:CBSE 12th Results 2022: 98.08 प्रतिशत हासिल कर भीलवाड़ा के टॉपर बने साल्विन, ईटीवी भारत से खास बातचीत...
कंपार्टमेंट वाले विद्यार्थियों की संख्या 10 फीसदी बढ़ी:सभी सब्जेक्ट में कंपार्टमेंट वाले विद्यार्थियों की भी बात की जाए तो यह संख्या 10 गुना से ज्यादा बढ़ गई है. बीते साल जहां पर महज 6,149 विद्यार्थी यानी 0.47 फीसदी बच्चों को कंपार्टमेंट मिला था. इस बार यह संख्या 67,743 यानी 4.72 फीसदी है. जबकि 2020 में 87,651 यानी 7.35 फीसदी बच्चों को कंपार्टमेंट मिला था. इसी तरह से 2019 में 99,207 बच्चे थे, यह 8.23 प्रतिशत था. शर्मा ने बताया कि कंपार्टमेंट एग्जामिनेशन का आयोजन 23 अगस्त से किया जाएगा. यह टर्म-2 एग्जामिनेशन के सिलेबस पर आधारित होगा. सीबीएसई ने 10वीं बोर्ड में बेसिक मैथमेटिक्स से उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को फिर एक बार रियायत दी है. बेसिक मैथमेटिक्स से दसवीं बोर्ड की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले इन विद्यार्थियों को 11वीं कक्षा में साइंस मैथमेटिक्स विषय चयन करने के लिए पात्र घोषित कर दिया गया है.
पढ़ें:CBSE Results 2022: 12वीं का रिजल्ट जारी, जयपुर के छात्रों ने बताई सफलता की कहानी
रिजल्ट में साउथ का पलड़ा भारी: सीबीएसई 12वीं परीक्षा में 14,35,366 विद्यार्थी शामिल हुए थे. जिनमें से 13,30,662 विद्यार्थी पास हुए हैं. सीबीएसई के टॉप 3 में साउथ रीजन रहे (South region tops CBSE Board results) हैं. पहले स्थान पर त्रिवेंद्रम रीजन 98.83, दूसरे पर बेंगलुरु 98.16 व तीसरा चेन्नई 97.79 फीसदी परिणाम के साथ अग्रणी रहे. इसके बाद चौथे और पांचवें नंबर पर दिल्ली ईस्ट और वेस्ट 96.29 फीसद रिजल्ट रहा है. छठे नंबर पर अजमेर रीजन है, जिसका परिणाम 96.01 प्रतिशत रहा. चंडीगढ़ 95.98, पंचकूला 94.08, गुवाहाटी 92.06, पटना 91.20, भोपाल 90.74, पुणे 90.48, भुवनेश्वर 90.37 और नोएडा 90.27 का परिणाम फीसदी रहा है.
छात्राओं ने परिणाम में मारी बाजी, लड़को से 3.29 ज्यादा पास: छात्र छात्राओं की बात की जाए तो इस साल छात्राओं ने बाजी मारते हुए 3.29 फीसदी ज्यादा परिणाम हासिल किया है. छात्राएं 94.54 फीसदी पास हुई हैं. जबकि छात्र 92.25 फ़ीसदी पास हुए हैं. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन में इस बार पहले से ही घोषणा कर दी थी कि बोर्ड की परीक्षाएं 2 टर्म में आयोजित की जाएगी। इसके लिए सिलेबस भी दो भागों में बांट दिया था. टर्म 1 की परीक्षाएं ऑब्जेक्टिव टाइप व टर्म 2 की सब्जेक्टिव पैटर्न पर आयोजित की गई. ऐसे में 12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम में टर्म 1 को 30 व टर्म 2 में 70 फीसदी वैटेज थ्योरी एक्जाम में दिया है जबकि प्रैक्टिकल में दोनों टर्म में बराबर वैटेज मिला है.