राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

12वीं बोर्ड परीक्षा : स्कूल-बेस्ड एसेसमेंट को लेकर CBSE ने दोबारा जारी किए दिशा-निर्देश, जानें क्या होगा नया - practical examination

सीबीएसई (Central Board of Secondary Education) की बारहवीं बोर्ड परीक्षा की पहले जारी किए गए नोटिफिकेशन की प्रक्रिया अनावश्यक ही साबित हुई है. जिसमें एग्जामिनेशन सेंटर में बदलाव कर प्रैक्टिकल एग्जामिनेशन करवाने को कहा गया था. उससे सीबीएसई को भी कोई फायदा नहीं हुआ है. ऐसे में अब बोर्ड ने निर्णय लिया है कि प्रैक्टिकल एग्जाम कराने की प्रक्रिया विद्यार्थी का स्कूल ही करेगा.

cbse 12th board exam
12वीं बोर्ड परीक्षा...

By

Published : Jun 17, 2021, 12:21 PM IST

कोटा. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 12वीं बोर्ड परीक्षा के स्कूल बेस्ड एसेसमेंट को लेकर दोबारा दिशा-निर्देश जारी किए हैं. कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि कई स्कूल्स के असेसमेंट की अपलोडिंग के दौरान विद्यार्थियों की डिटेल्स (Details of Students) के समक्ष एबसेंट-ए, कोविड-सी व ट्रांसफर-टी अंकित किए गए हैं.

जारी किए गए नोटिफिकेशन के तहत ऐसे सभी स्कूल-हेड्स को निर्देशित किया गया है. वे बोर्ड के जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन एसेसमेंट कंडक्ट कर विद्यार्थियों के मार्क्स आवंटित करें. बोर्ड ने इस प्रकार के विद्यार्थियों के आवंटित किए गए मार्क्स-अपलोड करने की व्यवस्था के लिए ऑनलाइन लिंक (Online Link) में जल्द ही बदलाव करेगा.

पढ़ें :सीबीएसई ने तय किया 12वीं के ग्रेड मूल्यांकन का फॉर्मूला, 31 जुलाई तक नतीजे

देव शर्मा ने बताया कि जिन विषयों के प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए बोर्ड ने एक्सटर्नल एग्जामिनर अप्वॉइंट किए जा चुके हैं, वहां एक्सटर्नल एग्जामिनर ही ऑनलाइन मोड पर वाईवा-वॉइस के तहत प्रैक्टिकल एग्जाम (Practical Exam) की प्रक्रिया पूरी करवाएंगे.

सीबीएसई ने प्रैक्टिकल एग्जाम को अहमियत दी है, क्योंकि 12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम तैयार करने के लिए 12 सदस्यों की बोर्ड एग्जामिनेशन कमेटी के बनाए जा रहे ऑब्जेक्टिव-क्राइटेरिया में प्रैक्टिकल मार्क्स का ज्यादा महत्व दिया जाएगा, जिन विद्यार्थियों के प्रैक्टिकल एग्जाम अभी बाकी हैं. देव शर्मा का कहना है कि ऐसे विद्यार्थी ऑनलाइन प्रैक्टिकल एग्जाम को गंभीरता से लें, क्योंकि किसी के मार्क्स के जरिए बोर्ड का रिजल्ट प्रभावित होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details