कोटा.सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की ओर से आयोजित सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET Exam) की परीक्षा गुरुवार को देश भर में हुई है, जो की कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड पर 13 जनवरी तक जारी रहेगी. आज परीक्षा के पहले दिन सर्वर कनेक्टिविटी नहीं रहने और तकनीकी कारणों से परीक्षा में व्यवधान हुआ.
पहली पारी में कोटा के तीन सेंटर्स पर तो परीक्षा हो गई, जबकि दूसरी पारी में चार सेंटर्स पर परीक्षा नहीं हो पाई. वहीं, पहली पारी में एक सेंटर पर परीक्षा को लेकर जमकर हंगामा हुआ. जिसके बाद सीबीएसई ने निर्णय लेते हुए 17 दिसंबर को होने वाली परीक्षा (CBSE cancelled CTET exam in Kota) को रद्द कर दिया है. लेकिन अब पूरे देश भर में ही 17 दिसंबर की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. आगामी पेपर 20 दिसंबर को सोमवार को आयोजित किया जाएगा.
कोटा में परीक्षा को लेकर ईटीवी भारत से बात करते हुए सीबीएसई के कोटा सिटी को-ऑर्डिनेटर प्रदीप सिंह कोर्ट ने इसकी पुष्टि भी कर दी है. परीक्षा केंद्रों पर ऑब्जर्वर भी नियुक्त किए गए थे. इनको भी परीक्षा रद्द होने की जानकारी दे दी गई है.
पढ़ें : CTET exam cancelled in Kota and Alwar : सीबीएसई के सर्वर से कनेक्टिविटी में कोटा और अलवर के सेंटरों पर दिक्कत, हंगामे के बाद परीक्षा कैंसिल
कोटा शहर के चार सेंटर्स पर एक पारी में करीब दो हजार बच्चों की परीक्षा आयोजित हो रही है. ऐसे में दोनों पारियों में करीब चार हजार बच्चों की परीक्षा को रद्द किया गया है. 17 दिसंबर को होने वाली परीक्षा को लेकर परीक्षार्थी अपने गंतव्य से कोटा के लिए निकल चुके हैं. बच्चों को पेपर रद्द करने की सूचना अभी तक नहीं दी गई है. इसके चलते अभ्यर्थियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
परीक्षा को लेकर कोटा शहर में चार सेंटर्स बनाए गए थे. इनमें सबसे बड़ा सेंटर रानपुर स्थित शिव ज्योति स्कूल में बनाया गया है, जहां पर करीब 1100 बच्चों के परीक्षा देने की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित परीक्षा डेस्क पर 500 बच्चे, डीसीएम रोड बिट्स एंड बाइट्स पर 250 और इंडस्ट्रियल एरिया के ही राजीव गांधी साक्षरता मिशन सेंटर पर 150 बच्चे परीक्षा देने की व्यवस्था की गई है.
कोटा ही नहीं देश भर के कई शहरों में आई समस्या...
सीबीएसई की परीक्षा को पहली बार ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है. ऐसे में इससे संबंधित सभी सुविधाएं तो एग्जाम सेंटर के आयोजकों को करनी है, लेकिन सर्वर से लेकर तकनीकी मदद टाटा सर्विस कंसल्टेंसी को देनी है. आज सर्वर की कनेक्टिविटी ठीक नहीं होने और तकनीकी खामी होने के चलते कोटा ही नहीं देश के कई शहरों में इस तरह की समस्याएं आई है.
टाटा सर्विस कंसलटेंसी के कोटा हैड भंवर सिंह का कहना है कि तकनीकी खामी के चलते स्टूडेंट्स दूसरी पारी के एग्जाम में लॉगिन नहीं कर पाए थे, जबकि पहली पारी में भी कई बार कनेक्टिविटी टूटने पर कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में ऑनलाइन एग्जाम पेपर ही गायब हो गया था.
कोटा में हुआ था हंगामा...
कोटा के चार सेंटर्स पर सीटेट एग्जाम (Uproar During CTET Exam in Kota) के दौरान गुरुवार को हंगामा हो गया था. इसके चलते दूसरी पारी में इन सेंटर्स पर एक भी परीक्षार्थी पेपर नहीं दे पाया, जबकि पहली पारी में एक सेंटर पर विद्यार्थियों का पेपर अटक गया. जिसके बाद सीबीएसई ने निर्णय लेते हुए कोटा में 17 दिसंबर को होने वाली (CBSE cancelled CTET exam in Kota) परीक्षा को रद्द कर दिया था.