कोटा. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की टर्म-1 व 2 परीक्षाओं की अस्थाई व्यवस्था समाप्त कर दी गई है. अगले शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए फिर से बोर्ड परीक्षाओं की एनुअल स्कीम लागू की है. एनुअल स्कीम के तहत बोर्ड परीक्षाएं वर्ष में एक ही बार शैक्षणिक सत्र के अंत में आयोजित की (CBSE board exams now once in year) होगी.
यह जानकारी सीबीएसई ने ऑफिशियल वेबसाइट पर करिकुलम नोटिफिकेशन के तहत जारी की. इस नोटिफिकेशन में सभी सीबीएसई एफिलिएटिड स्कूल हेड्स को करिकुलम की पालना के निर्देश दिए गए हैं. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि नोटिफिकेशन के अनुसार फिलहाल सैंपल क्वेश्चन पेपर्स (SQP) जारी नहीं किए गए, लेकिन डिटेल्स डिजाइन स्कीम के साथ जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे. सीबीएसई ने सभी विषयों की सूची व सिलेबस जारी कर दिया गया है. अगली वार्षिक परीक्षाएं जारी किए गए सिलेबस के आधार पर ही आयोजित की जाएंगी.
पढ़ें:CBSE Term-1 Exam Result: नतीजे घोषित, जानें कैसे मिलेगी मार्कशीट
क्या जेईई व नीट यूजी 2023 के परीक्षा पैटर्न में बदलाव होगा?:कोविड-19 के चलते वर्ष 2021 में सीबीएसई ने सिलेबस में 30 फीसदी की कटौती की थी. ऐसे में शैक्षणिक वर्ष 2021-22 में बोर्डन परीक्षाओं की एनुअल स्कीम को परिवर्तित कर वर्ष में दो बार परीक्षाएं आयोजित करने का निर्णय लिया गया था. बोर्ड सिलेबस में 30 फीसदी कटौती को देखते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने वर्ष 2021 में जेईई मेन व नीट यूजी के परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया गया था. इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन व मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी के प्रश्नपत्रों को दो भागों सेक्शन-ए व बी में बांटा गया.