राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CBSE 12th Result Assessment: अनुपस्थित रहे स्टूडेंट्स की मार्क्सशीट पर अंकित नहीं होंगे 'जीरो' मार्क्स, लिखा जाएगा ये नोट - सीबीएसई ऑफलाइन ऑनलाइन एसेसमेंट

CBSE ने एक नोटिफिकेशन (CBSE Notification) जारी करते हुए 12वीं रिजल्ट असेसमेंट (CBSE 12th Result Assessment ) के लिए नया प्रावधान किया है जिसके तहत वे विद्यार्थी जो विद्यालय के पूरे प्रयास करने के बाद भी किसी प्रकार के ऑफलाइन या ऑनलाइन एसेसमेंट भाग नहीं ले सके यानि कि एबसेंट रहे हैं, मार्क्स-अपलोडिंग के दौरान जीरो नहीं लिखा जाएगा.

CBSE 12th Result Assessment
CBSE 12th Result Assessment

By

Published : Jul 2, 2021, 1:44 PM IST

कोटा.कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद लगाए गए लॉकडाउन को देखते हुए सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी ने परीक्षाओं को रद्द कर दिया था. जिसके बाद 12वीं के परिणाम को स्कूल रिजल्ट कमेटी वैकल्पिक तौर पर तैयार कर रही है. इन रिजल्ट्स को लेकर लगातार दिशा-निर्देश भी सीबीएसई जारी कर रही है. इसी के तहत एक नोटिफिकेशन सीबीएसई ने रिजल्ट को लेकर जारी किया है.

कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जारी किए गए दिशा निर्देशों में स्कूल रिजल्ट कमेटी को एब्सेंट विद्यार्थियों के संबंध में विशेष सावधानी बरतने के लिए कहा गया है. ऐसे विद्यार्थी जो विद्यालय के पूरे प्रयास करने के बाद भी किसी प्रकार के ऑफलाइन या ऑनलाइन एसेसमेंट भाग नहीं ले सके. यानि कि एबसेंट रहे हैं, उन्हें मार्क्स-अपलोडिंग के दौरान 'अब्सेंट' अंकित करना होगा, ताकि बोर्ड इनका रिजल्ट घोषित नहीं करे. किसी भी परिस्थिति में इन विद्यार्थियों के समक्ष 'जीरो-मार्क्स' अंकित नहीं किए जाएं, ऐसे में यह विद्यार्थी उस विषय में अनावश्यक तौर पर फेल घोषित कर दिए जाएंगे, जो इनके साथ अन्याय होगा.

सब्जेक्ट चेंज पर बेस्ट थ्री-सब्जेक्टस का एवरेज

देव शर्मा ने बताया कि कुछ स्कूलों ने 11वीं से 12वीं कक्षा में विद्यार्थियों द्वारा सब्जेक्ट चेंज कर लेने के पश्चात असेसमेंट को लेकर कुछ असमंजस की स्थिति थी. स्कूल रिजल्ट कमेटियों ने इस स्थिति में 11वीं कक्षा के एसेसमेंट को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश मांगे थे. बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि सब्जेक्ट चेंज की ऐसी स्थिति में 11वीं कक्षा का एसेसमेंट बेस्ट थ्री सब्जेक्ट्स का एवरेज लेकर किया जाए.

पढे़ंः12वीं मूल्यांकन फॉर्मूले को शिक्षाविदों व छात्रों ने सराहा, अभिभावकों ने असहमति जताई

नाटा-2 के लिए ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि 2 जुलाई

काउंसिल आफ आर्किटेक्चर की आयोजित की जाने वाली आर्किटेक्चर प्रवेश परीक्षा नाटा-2 के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून थी, काउंसिल ने एक नोटिफिकेशन जारी कर विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन का एक अंतिम अवसर दिया है. जिसके बाद विद्यार्थी 2 जुलाई रात्रि 8 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. वहीं ऑनलाइन आवेदन से संबंधित प्रक्रिया भी पूरी कर सकते हैं.

आज होगा सीबीएसई का वेबिनार

कक्षा 10वीं व 12वीं के रिजल्ट को हर तरह के सवालों के जवाब के लिए सीबीएसई आज एक वेबिनार का आयोजन करने जा रहा है. इस वेबिनार को यू-ट्यूब पर लाइव भी देखा जा सकता है. हालांकि वेबिनार से पूर्व ही सीबीएसई ने रिजल्ट पालिसी को लेकर हर तरह के प्रश्न स्कूलों से पहले ही मांग लिए हैं. ताकि इनके जवाब भी तैयार किए जा सकें. किसी भी सवाल को query.compt2020@cbseshiksha.in पर भेज सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details