कोटा. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) का शनिवार को 12वीं बोर्ड केमिस्ट्री का पेपर सब्जेक्टिव पैटर्न पर (CBSE 12th Board chemistry paper on subjective pattern) हुआ. पहले से घोषित क्वेश्चन पेपर पैटर्न के आधार पर तीन भागों ए, बी व सी में था. सिलेबस का 50 फीसदी व इंटरनल चॉइस उपलब्ध होने के कारण विद्यार्थियों को प्रश्न-पत्र आसान लगा.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि सभी प्रश्न एनसीईआरटी स्तर के ही थे. सेक्शन ए के 3 प्रश्न, 2 और बी के 8 प्रश्न 3 अंक के थे. जबकि सेक्शन सी में केस आधारित एक प्रश्न 5 अंक का पूछा गया. एग्जाम के लिए 2 घंटे दिए गए थे और इसमें कुल 35 अंकों के प्रश्न पूछे गए थे. इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं में शामिल होने वाले 12वीं बोर्ड मैथमेटिक्स व बायोलॉजी स्ट्रीम के विद्यार्थियों ने केमिस्ट्री का पेपर दिया है. साल 2020 के बाद पहला अवसर है कि सब्जेक्टिव पैटर्न पर बोर्ड एग्जाम हो रहे हैं.