कोटा.जयपुर और कोटा नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने जयपुर रिंग रोड के टोल नाके पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक चावल से भरे हुए ट्रक से 2225 क्विंटल डोडा चूरा पकड़ा है. पकड़ा गया डोडा चूरा झारखंड से नागौर जिले में ले जाया जा रहा था. इस मामले में सीबीएन की टीम ने ट्रक चालक और एक खलासी को गिरफ्तार (Smugglers Arrested at Ring Road of Kota) किया है. फिलहाल अरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
बता दें कि पकड़े गए डोडा चूरा की अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत करीब 80 लाख रुपए बताई जा रही है. इस मामले में ट्रक चालक और परिचालक को भी केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने गिरफ्तार किया है. केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के उपायुक्त राजस्थान विकास जोशी ने बताया कि उन्हें मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि एक बड़ी नशे की खेप जयपुर रिंग रोड से गुजरने वाली है. जिसके बाद जयपुर और कोटा की संयुक्त टीम गठित कर टीम को जयपुर रिंग रोड के हिंगोनिया टोल नाका (2225 ton Doda Sawdust Recovered in Kota) भेजा गया.