राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CBN Action in Kota: कोटा में 80 लाख का डोडा चूरा जब्त, 2 गिरफ्तार - कोटा में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की कार्रवाई

केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने रविवार रात जयपुर रिंग रोड के टोल नाके पर बड़ी कार्रवाई (CBN Action in Jaipur Ring Road) को अंजाम देते हुए एक चावल से भरे हुए ट्रक से 2225 क्विंटल डोडा चूरा पकड़ा है. मामले में टीम ने ट्रक चालक और एक खलासी को गिरफ्तार किया है.

CBN ACTION IN JAIPUR RING ROAD
केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने 80 लाख का 2 क्विंटल से ज्यादा डोडा चूरा पकड़ा

By

Published : May 30, 2022, 1:44 PM IST

कोटा.जयपुर और कोटा नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने जयपुर रिंग रोड के टोल नाके पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक चावल से भरे हुए ट्रक से 2225 क्विंटल डोडा चूरा पकड़ा है. पकड़ा गया डोडा चूरा झारखंड से नागौर जिले में ले जाया जा रहा था. इस मामले में सीबीएन की टीम ने ट्रक चालक और एक खलासी को गिरफ्तार (Smugglers Arrested at Ring Road of Kota) किया है. फिलहाल अरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

बता दें कि पकड़े गए डोडा चूरा की अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत करीब 80 लाख रुपए बताई जा रही है. इस मामले में ट्रक चालक और परिचालक को भी केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने गिरफ्तार किया है. केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के उपायुक्त राजस्थान विकास जोशी ने बताया कि उन्हें मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि एक बड़ी नशे की खेप जयपुर रिंग रोड से गुजरने वाली है. जिसके बाद जयपुर और कोटा की संयुक्त टीम गठित कर टीम को जयपुर रिंग रोड के हिंगोनिया टोल नाका (2225 ton Doda Sawdust Recovered in Kota) भेजा गया.

पढ़ें.डोडा चूरा तस्करी का मामला: एनडीपीएस कोर्ट ने पंजाब के दो तस्करों को सुनाई 15-15 साल की सजा

हिंगोनिया टोल नाका पर सामने से आ रही ट्रक को जब रोककर तलाशी ली गई तो टीम ने 124 प्लास्टिक के कट्टों में अवैध डोडाचूरा भरा हुआ पाया. जिसके बाद पुलिस ने ट्रक चालक गोपाल और ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया. उपायुक्त विकास जोशी का कहना है कि ट्रक में चावल के कट्टों की आड़ में तस्करी की जा रही थी. उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, साथ ही उनसे यह भी पड़ताल की जा रही है कि माल नागौर में कहां पर सप्लाई होना था, इतने सारे माल का मालिक कौन है. अब ऐसे में नारकोटिक्स ब्यूरो को उम्मीद है कि इस मामले में एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details