कोटा. केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (Central Bureau of Narcotics Action In Jalore) ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए जालौर जिले के सांचौर में 1 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत की नशीली दवाइयों की खेप गुरुवार को पकड़ी है. लाखों की मात्रा में दवा और इंजेक्शन पकड़ने की कार्रवाई सांचौर के गणपति मार्केट स्थित मनोज भाई पुत्र मदनलाल के दवा गोदाम पर की गई है जिस पर आरोपी मनोज को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार भी कर लिया गया है और उसे न्यायालय में पेश कर 6 दिन के रिमांड पर लाया गया है.
सीबीएन के राजस्थान उपायुक्त विकास उपायुक्त जोशी ने मीडिया से यह जानकारी आज साझा (CBN In Sanchore Of Jalore) की. जिसके अनुसार पूरी कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है. पकड़े गए माल में ट्रामाडोल टेबलेट 469120 है, जिनका वजन 178.4 किलो, ट्रामाडोल इंजेक्शन 400 जिनका वजन 800 ग्राम है, नाइट्राइजपम टेबलेट 89 जिनका वजन 30 ग्राम के आसपास बरामद किया गया है. इन सब जब्त किए माल की कीमत एक करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जा रही है.