कोटा. देश के प्रतिष्ठित इंडियन इंस्टीट्यूट्स ऑफ मैनेजमेंट के पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम्स (पीजीपी) में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) का आयोजन आगामी 27 नवंबर को तीन सत्रों में किया जाएगा. CAT के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आगामी 3 अगस्त से प्रारंभ की जाएगी. आवेदन की अंतिम तिथि 14 सितंबर निर्धारित की गई है. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया 27 अक्टूबर से प्रारंभ कर दी जाएगी. इस संबंध में एक नोटिफिकेशन CAT 2022 की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि CAT 2022 का 5 पेज का इंफॉर्मेशन बुलेटिन जारी कर दिया गया है. विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि आवेदन से पहले इंफॉर्मेशन बुलेटिन को ठीक से पढ़ें. कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) के तहत देश के सर्वश्रेष्ठ प्रबंध संस्थानों के प्रतिष्ठित पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम्स-पीजीपी में प्रवेश दिया जाता है. इसी लिए यह प्रवेश परीक्षा अपने आप में खास है. इसमें प्रश्नपत्र तीन भागों में बंटा हुआ होता है जिसमें वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कांप्रिहेंशन, डाटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग व क्वानटेटिव एबिलिटी शामिल है.
पढ़ें.JEE Main 2022: जून सेशन के एडमिट कार्ड नहीं हुए जारी, असमंजस में लाखों विद्यार्थी
इसकी परीक्षा अवधि 120 मिनट है, लेकिन पूरे प्रश्न पत्र को हल करने के लिए 120 मिनट नहीं दिए जाते हैं. इसमें प्रत्येक भाग को हल करने के लिए 40 मिनट दिए जाते हैं. इस 40 मिनट में विद्यार्थी को प्रश्न पत्र का एक ही भाग हल करना होता है. अगले 40 मिनट की अवधि में विद्यार्थी को दूसरे भाग और फिर बचे 40 मिनट में अंतिम पार्ट को करना होता है. इसमें विद्यार्थी एक से दूसरे पार्ट में स्विच नहीं कर सकता है. देव शर्मा ने बताया कि इस विभागीकरण के कारण विद्यार्थी को प्रश्न पत्र के तीनों ही भागों को हल करने में महारत हासिल करनी होती है. इस विधि से देश के बड़े मैनेजमेंट संस्थानों को टैलेंट का चयन करने में मदद मिलती है.
पढ़ें.JEE MAIN 2022 : NTA ऐन वक्त पर परीक्षा केंद्र की घोषणा कर रोकेगा तकनीक से होने वाली नकल...
इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं में भी यह नवाचार
देव शर्मा ने बताया कि इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (जेईई मेन) व मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट यूजी) के प्रश्न पत्रों में भी इस तरह के नवाचार किए जाने की आवश्यकता है. यदि विद्यार्थियों को जेईई मेन प्रवेश-परीक्षा के प्रश्न पत्र की 180 मिनट की अवधि को तीन समान भागों में बांट कर फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथमेटिक्स प्रत्येक विषय के लिए 60 मिनट दिए जाएं. इस दौरान विद्यार्थियों को एक विषय से दूसरे विषय के प्रश्नपत्र पर स्विच करने की अनुमति नहीं दी जाए तो एनआईटी, ट्रिपल आईटी और सेंट्रली फंडेड टेक्निकल इंस्टीट्यूट्स (सीएफटीआई) को बेहतर टैलेंट सेलेक्ट करने में मदद मिलेगी. यही प्रक्रिया मेडिकल एंट्रेंस एग्जामिनेशन नीट यूजी पर भी लागू की जा सकती है. इसके लिए नीट यूजी प्रवेश परीक्षा की परीक्षा अवधि 200 मिनट को फिजिक्स, केमिस्ट्री, बोटनी व जूलॉजी विषयों में समान भागों में बांटना होगा. प्रत्येक विषय के लिए विद्यार्थी को 50 मिनट देने होंगे. साफ तौर पर इस प्रक्रिया से बेहतर एप्टिट्यूड व कैपेबिलिटी रखने वाले विद्यार्थियों का चयन हो सकेगा.