कोटा.रामगंजमंडी से भाजपा विधायक और प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर पर पुलिस ने महामारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है. मुकदमा रामगंजमंडी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी पर हुए हमले के बाद निकाले गए जुलूस और रामगंजमंडी बंद के दौरान सैकड़ों की संख्या में लोगों को एकत्रित करने को लेकर दर्ज किया गया है. पुलिस ने मामले में मदन दिलावर सहित जुलूस में शामिल होने वाले सैंकड़ों लोगों को आरोपी बनाया है.
पढे़ं:जानें क्यों स्पीकर सीपी जोशी को सदन की कार्यवाही 2 बार करनी पड़ी स्थगित...?
जानकारी के अनुसार 9 फरवरी की रात को आरएसएस के कार्यकर्ता रामगंजमंडी शहर में राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा ले रहे थे. इसी दौरान आशु पाया और दो अन्य आरोपियों ने संघ के कार्यकर्ता दीपक शाह पर गोलियां चला दी. दीपक शाह के पैरों में गोलियां लगी. जिसके बाद उन्हें कोटा में भर्ती करवाया गया था. वहीं जयपुर से ही विधायक मदन दिलावर पहले कोटा दीपक शाह से मिलने पहुंचे और उसके बाद रामगंजमंडी देर रात पहुंचे.