राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: कुल्हाड़ी से चौकीदार की नृशंस हत्या, लॉकडाउन में रास्ता बंद करने को लेकर हुआ था विवाद

कोटा के उम्मेदगंज गांव में एक वृद्ध चौकीदार की हत्या का मामला सामने आया है. मामले में क्षेत्र के ही कुछ लोगों पर हत्या की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

कोटा में चौकीदार की हत्या, Watchman killed in Kota
चौकीदार की नृशंस हत्या

By

Published : May 15, 2020, 1:58 PM IST

कोटा. शहर से नजदीक स्थित उम्मेदगंज गांव में देर रात एक 50 वर्षीय वृद्ध चौकीदार की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस मामले में क्षेत्र के ही कुछ लोगों पर आशंका जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि मृतक से लॉकडाउन के दौरान रास्ता बंद करने को लेकर भैंस निकालने की बात पर विवाद हुआ था.

चौकीदार की नृशंस हत्या

घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी गौरव यादव सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. साथ ही मौके से एफएसएल की टीम ने सैम्पल लिए हैं. मृतक के शव का एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाया गया.

पढ़ें-सीकरः सूरत से रामगढ़ लौटा युवक कोरोना पॉजिटिव, पत्नी और बेटी भी संक्रमित

मामले को लेकर एडिशनल एसपी राजेश मील ने बताया कि उम्मेदगंज इलाके में एक खेत है, जिसका मालिक नरसिंह है. उन्होंने बताया कि उसके खेत पर फार्म हाउस के निर्माण का कार्य चल रहा था, जो लॉकडाउन के कारण बंद है. इसकी चौकीदार प्रह्लाद मीणा करता था. देर रात वह खेत पर सोया हुआ था, तभी कुछ अज्ञात बदमाशों ने कुल्हाड़ी जैसे धारधार हथियार से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी.

मील ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि मृतक प्रह्लाद का क्षेत्र के कुछ लोगों से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था. उन लोगों की भी तलाश की जा रही है. साथ ही आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है. वहीं मृतक प्रह्लाद के शव का एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.

मृतक का बेटा विष्णु का कहना है कि उनका कुछ लोगों से लॉकडाउन के दौरान रास्ता बंद करने पर विवाद हुआ था. उन्होंने बताया कि विवाद होने के बाद कुछ लोग उनके घर आकर धमकी भी दिए थे. फिलहाल, पुलिस की टीमें इलाके में पूरी तरह से तफ्तीश में जुटी हुई है. वहीं, अभी तक किसी भी तरह से घटना की पुष्टि नहीं हो सकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details