राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: निजी बिजली कंपनी के कार्मिकों से मारपीट के मामले में मामला दर्ज - निजी बिजली कंपनी के कार्मिकों से मारपीट

कोटडी भोई मोहल्ले में बिजली कार्मिकों के साथ मारपीट का मामला सामने आया था. यह बिजली कार्मिक निजी बिजली कंपनी कोटा इलेक्ट्रिसिटी डिसटीब्यूशन लिमिटेड केईडीएल के हैं. इस संबंध में बिजली कार्मिकों की रिपोर्ट पर गुमानपुरा थाना पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद और अज्ञात चार पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

kota news, कोटा समाचार
कार्मिकों से मारपीट के मामले में मामला दर्ज

By

Published : Jul 8, 2020, 11:32 PM IST

कोटा.शहर के गुमानपुरा इलाके की कोटडी भोई मोहल्ले में बिजली कार्मिकों के साथ मारपीट का मामला सामने आया था. यह बिजली कार्मिक निजी बिजली कंपनी कोटा इलेक्ट्रिसिटी डिसटीब्यूशन लिमिटेड केईडीएल के हैं. इस संबंध में बिजली कार्मिकों की रिपोर्ट पर गुमानपुरा थाना पुलिस ने 3 जनों के खिलाफ नामजद और अज्ञात चार पांच जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, साथ ही पड़ताल भी शुरू कर दी है.

कार्मिकों से मारपीट के मामले में मामला दर्ज

गुमानपुरा थाना पुलिस का कहना है कि केईडीएल के सुपरवाइजर जितेंद्र शर्मा ने रिपोर्ट दी है कि वह लोगों के घरों के बाहर बिजली के मीटर लगाने पहुंचे थे. जहां पर स्थानीय लोगों ने विरोध कर दिया. साथ ही उनके साथ मारपीट भी कर दी है. इसमें 1-2 कार्मिकों की चोट भी आई है. इस संबंध में केईडीएल के अधिकारियों और मारपीट की आरोपी महिलाओं ने बातचीत से इनकार कर दिया है.

यह भी पढ़ेंःकोटा: रामगंजमंडी में अवैध अतिक्रमण पर चली नगर पालिका की JCB

बिजली कार्मिकों के साथ विवाद के मामले में एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें महिलाएं डंडा लहराती हुई नजर आ रही हैं. साथ ही बिजली कार्मिकों को धमका भी रही है. इस वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है, जिस जगह मारपीट हुई है. वहां के स्थानीय नागरिकों का कहना है कि बिजली कार्मिक महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार कर रहे थे. इसके चलते वहां की युवकों ने बीच-बचाव किया था. इन लोगों ने बिजली कार्मिकों के द्वारा अवैध उगाही करने का भी आरोप लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details