राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: टूलकिट विवाद मामले में भाजपा के जेपी नड्डा, स्मृति ईरानी, संबित पात्रा और बीएल संतोष के खिलाफ मामला दर्ज - Case filed against JP Nadda in Kota

टूलकिट विवाद मामले में कोटा शहर जिलाध्यक्ष रविंद्र त्यागी ने नयापुरा थाने में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा और राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. इस दौरान त्यागी ने कहा कि भाजपा अपनी छवि बनाने के लिए दूसरे की छवि खराब कर रही है.

Toolkit dispute case,  Kota News
टूलकिट विवाद मामले में भाजपा नेता के खिलाफ मामला दर्ज

By

Published : May 20, 2021, 10:15 PM IST

कोटा.टूलकिट विवाद अब दिल्ली से होता हुआ कोटा तक पहुंच गया है. गुरुवार को कांग्रेस नेताओं ने टूलकिट मामले में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य के खिलाफ कोटा में मुकदमा दर्ज करवाया है. इस संबंध में शहर जिलाध्यक्ष रविंद्र त्यागी और अन्य लोग एसपी ऑफिस पहुंचे थे. साथ ही उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण जैन से मुलाकात कर मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी.

टूलकिट विवाद मामले में भाजपा नेता के खिलाफ मामला दर्ज

पढ़ें- टूलकिट विवाद मामले में भाजपा के जेपी नड्डा, स्मृति ईरानी, संबित पात्रा और बीएल संतोष पर केस दर्ज

शहर जिलाध्यक्ष रविंद्र त्यागी के परिवाद पर नयापुरा थाना पुलिस ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष और अन्य भाजपा नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. रविंद्र त्यागी ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अनुसंधान विभाग के जाली लेटर हेड को भाजपा नेताओं ने तैयार किया, उसके बाद एक झूठी और मनगढ़ंत सामग्री लिख दी. साथ ही उसको अपने सत्यापित ट्विटर हैंडल और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जारी कर दिया.

त्यागी ने कहा कि इससे कांग्रेस की छवि को खराब किया जा रहा है. कांग्रेस नेताओं ने परिवाद में लिखा है कि जो सामग्री भारतीय जनता पार्टी ने जारी की है, उसके जरिए सांप्रदायिक अशांति, हिंसा को बढ़ाने, नफरत को हवा देने और फर्जी खबरें फैलाई जा रही है. उन्होंने कहा कि यह भाजपा नेताओं का एक छिपा हुआ एजेंडा था. साथ ही इस मौजूदा महामारी के बीच भारत के लोगों को आवश्यक सहायता प्रदान करने में मोदी सरकार की भारी विफलता से ध्यान हटाना था. इस पूरे प्रकरण पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही जांच भी शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details