कोटा.शहर के गुमानपुरा थाना इलाके में कांस्टेबल के गाड़ी को छोड़ने के लिए पैसा मांगते हुए वीडियो वायरल हुआ था. इस संबंध में गुमानपुरा थाना पुलिस ने भी आरोपी कांस्टेबल पांचाराम के खिलाफ धमकाकर पैसे मांगने का मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं दूसरी तरफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो भी इस संबंध में अपनी कार्रवाई करेगा.
गुमानपुरा थाना अधिकारी मनोज सिंह सिकरवार ने बताया कि बाइक सवार युवक प्रदीप मेघवाल, जो कि सुभाष नगर अनंतपुरा इलाके का निवासी है. उसको अनंतपुरा थाना इलाके में आरोपी कांस्टेबल पांचाराम ने रुकवा लिया. इसके बाद उसकी गाड़ी को अवैध कार्यों में उपयोग होना बताते हुए जप्त कर लिया. साथ ही खुद के साथ ले गया. जबकि, इस मामले में पुलिस को कोई जानकारी नहीं थी. साथ ही यह कांस्टेबल पुलिस लाइन में ही तैनात है.
यह भी पढ़ें:MBBS के छात्र ने लिखा, 'सारी मम्मी-पापा और चाचू, अब मैं और नहीं जी सकता...' और कर लिया Suicide
ऐसे में उसे इस तरह से कहीं भी वाहन पकड़ने के लिए भी नहीं भेजा गया था. बाद में उसने प्रदीप मेघवाल को एरोड्रम सर्किल पर बुलाया. जहां से गुमानपुरा थाने के नजदीक आने के लिए कहा और वहां पर 20 हजार रुपए की मांग धमकाते हुए की. इस संबंध में प्रदीप मेघवाल ने रिपोर्ट पेश की थी, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही इसकी खुद जांच एसएचओ मनोज सिंह सिकरवार कर रहे हैं.