राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रास्ता जाम करने पर पूर्व विधायक सहित करीब 200 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज - blocking road in kota

पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को आंवली रोजड़ी में मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर कोटा स्टेट हाईवे को जाम कर दिया था. इस मामले में पुलिस पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत और अन्य 150 से 200 के खिलाफ आरकेपुरम थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

kota latest news, कोटा न्यूज, पूर्व विधायक सहित 150 से 200 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, Case filed against 150 to 200 people including former MLA,  रास्ता जाम कर दिया, blocking road in kota
रास्ता जाम करने पर पूर्व विधायक सहित करीब 200 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

By

Published : Dec 16, 2019, 8:25 AM IST

कोटा.वन विभाग के अतिक्रमण हटाने के दौरान संदिग्ध परिस्थिति में चतुर्भुज नाम के व्यक्ति की मौत आंवली रोजड़ी में हो गई थी. इस मामले में पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं, मृतक के परिजनों और स्थानिय लोगों ने रविवार को आंवली रोजड़ी में जमकर धरना प्रदर्शन किया.

रास्ता जाम करने पर पूर्व विधायक सहित करीब 200 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बता दें कि उन्होंने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर कोटा से रावतभाटा जाने वाले स्टेट हाईवे को जाम कर दिया था. इसी को लेकर काफी गहमागहमी रही और पुलिस ने समझाइश कर रास्ते को खुलवाया. इस मामले में पुलिस ने आरकेपुरम थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है, जिसमें पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत और 150 से 200 अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

कोटा शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी ने कहा कि उन्होंने जो भी व्यक्ति रास्ता जाम करने में शामिल थे, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. वहीं पूरे घटना स्थल की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी करवाई गई थी. ऐसे में वीडियो व फोटो से भी रास्ता जाम करने वाले लोगों की तस्दीक कर उनके खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज हुआ है, जिन्होंने इस जाम को लगवाया था और रास्ता जाम किया था.

पढ़ें-पीपाड़ सिटी में जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ का चतुर्थ अधिवेशन हुआ

इस मामले में पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत ने स्टेट हाईवे को जाम करते हुए कहा था कि चतुर्भुज की मौत सदमे से नहीं हुई है. इसके लिए वन विभाग जिम्मेदार है. ऐसे में उन्होंने 10 लाख रुपए की सहायता राशि की मांग की थी. इस पर मृतक के परिजनों की शिकायत पर वन विभाग के कार्मिकों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था और उचित मुआवजे का आश्वासन दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details