राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

तेज रफ्तार कार का कहर CCTV में कैद, दो बाइक सवारों को उड़ाया - kota news

कोटा के बोरखेड़ा इलाके में एक कार ने बाइक को चपेट में लिया और उन्हें टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए. वहीं कार चालक अपनी कार को भगाते हुए मौके से फरार हो गया.

kota news, rajasthan news, दो बाइक सवार को उड़ाया, बोरखेड़ा में दर्दनाक हादसा, सीसीटीवी में कैद हुई घटना, कोटा सड़क हादसा
सीसीटीवी में कैद हुई घटना

By

Published : Jan 25, 2020, 11:12 PM IST

कोटा.शहर में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. इसमें तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो लोगों को अपने चपेट में ले लिया. ऐसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. यह पूरा हादसा एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. जिसमें साफ तौर पर नजर आ रहा है कि कार चालक कितनी लापरवाही और तेज गति से गाड़ी चला रहा था.

कार ने दो बाइक सवार को उड़ाया

जानकारी के अनुसार घटना बोरखेड़ा थाना इलाके में 120 फीट रोड की है. जहां ये दर्दनाक हादसा हुआ है. तेज रफ्तार से चल रही एक कार ने चौराहे पर एक बाइक को चपेट में ले लिया. दोनों बाइक चालकों को घायल करने के बाद कार चालक कार सहित मौके से फरार हो गया. मौके पर पहुंचे दूसरे वाहन चालकों ने दोनों घायलों को पास के अस्पताल में पहुंचाया. घायल कैथून निवासी महेंद्र और अजय है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पढ़ेंः CAA और NRC के समर्थन का अनूठा तरीका, दूल्हे ने अपनी शादी के कार्ड पर छपवाया स्लोगन

सूचना के बाद भी बोरखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी. जहां जांच में सामने आया कि ये हादसे की पूरी तस्वीर पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. तस्वीरों में साफ देख सकते हैं कि किस प्रकार कार ने बाइक को चपेट में लिया और उन्हें टक्कर मार दी. जिससे युवक उछलकर कुछ दूर जा गिरे. साथ ही कार सवार अपनी कार को भगाते हुए ले गया. पुलिस का कहना है कि पीड़ित दोनों घायलों की शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी है. साथ ही कार चलाक की तलाश में जुटे हुए है, जल्द ही उसका पता लगा लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details