कोटा.शहर में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. इसमें तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो लोगों को अपने चपेट में ले लिया. ऐसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. यह पूरा हादसा एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. जिसमें साफ तौर पर नजर आ रहा है कि कार चालक कितनी लापरवाही और तेज गति से गाड़ी चला रहा था.
जानकारी के अनुसार घटना बोरखेड़ा थाना इलाके में 120 फीट रोड की है. जहां ये दर्दनाक हादसा हुआ है. तेज रफ्तार से चल रही एक कार ने चौराहे पर एक बाइक को चपेट में ले लिया. दोनों बाइक चालकों को घायल करने के बाद कार चालक कार सहित मौके से फरार हो गया. मौके पर पहुंचे दूसरे वाहन चालकों ने दोनों घायलों को पास के अस्पताल में पहुंचाया. घायल कैथून निवासी महेंद्र और अजय है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.