कोटा.शहर के जवाहर नगर थाना इलाके में एक कार ने आज 2 साल की बच्ची को कुचल दिया. जिसके चलते उसकी मौत हो गई है. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. जिसमें साफ नजर आ रहा है कि लापरवाही पूर्वक कार चालक अपनी कार को बच्ची के ऊपर पार्किंग करने के दौरान चढ़ा दिया. जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. इस मामले में जवाहर नगर थाना पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. हालांकि इसमें पीड़ित व्यक्ति ने केवल कार के नंबर ही दिए है.
पढ़ेंःशर्मसार ! एक्सीडेंट में घायल युवक सड़क पर तड़पता रहा, वीडियो बनाते रहे लोग
जवाहर नगर थाना अधिकारी रामकिशन ने बताया कि जवाहर नगर में संस्कार रेजिडेंसी हॉस्टल है. जहां पर अमृतलाल मीणा कार्य करते हैं. उनकी 2 साल की बेटी आरोही भी उन्हीं के साथ रहती है. आज उनकी बेटी आरोही हॉस्टल के बाहर सुबह 10 बजे के करीब खेल रही थी, तभी एक कार वहां पर खड़ी होने के लिए पहुंची, इस मामले में मोड़ पर घूमने के बाद कार चालक अपनी कार को खड़ी करना चाह रहा था, साथ ही उसकी गति भी काफी धीमी थी, इसी दौरान उसे बालिका नहीं दिखी और बालिका के सिर पर गाड़ी का पहिया चढ़ गया. जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई.
2 साल की मासूम को कार ने कुचला बच्ची की मां भी तुरंत वहां पहुंच गई और अपनी बेटी की ये हालत देख कर बदहवास हो गई. जिसके बाद आस-पास के लोग बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए और आनन-फानन में बच्ची को दादाबाड़ी स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां पर बच्ची को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों ने जवाहर नगर थाना पुलिस को इस घटना के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है. साथ ही पुलिस ने मृतक बच्ची आरोही के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.