राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा में रफ्तार का कहर...बाइक सवार दो युवकों की मौत - Car collides with bike

कोटा में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां खेत से लहसून की बुवाई कर लौट रहे बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात कार ने टक्कर मार दी. जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरा ने अस्पताल ले जाने के क्रम में दम तोड़ दिया.

कोटा में सड़क हादसा, road accident in kota
बाइक सवार को कार ने मारी टक्कर

By

Published : Oct 27, 2020, 4:33 PM IST

कोटा. जिले के सिमलिया थाना इलाके के पास सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. तेज रफ्तार से आ रही कार ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. जिसमें एक की तो मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरे ने अस्पताल ले जाने के क्रम में दम तोड़ दिया. मृतक नाथूलाल और भवानी शंकर सिमलिया के ही निवासी थे और आपस में रिश्तेदार थे.

बाइक सवार को कार ने मारी टक्कर

जानकारी के अनुसार हादसा सिमलिया थाना इलाके के भोरां टोल नाके के पास हुआ. नाथूलाल और भवानी शंकर खेत में लहसुन की बुवाई करके वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने उनको चपेट में ले लिया. हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया.

पढ़ेंःगहलोत सरकार को बैंसला की सीधी चेतावनी, कहा- आंदोलन जरूर होगा...1 नवंबर को हमारे ही नियम चलेंगे

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. वहीं, परिजन भी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है. फिलहाल सिमलिया थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details