कोटा. जिले के सिमलिया थाना इलाके के पास सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. तेज रफ्तार से आ रही कार ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. जिसमें एक की तो मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरे ने अस्पताल ले जाने के क्रम में दम तोड़ दिया. मृतक नाथूलाल और भवानी शंकर सिमलिया के ही निवासी थे और आपस में रिश्तेदार थे.
जानकारी के अनुसार हादसा सिमलिया थाना इलाके के भोरां टोल नाके के पास हुआ. नाथूलाल और भवानी शंकर खेत में लहसुन की बुवाई करके वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने उनको चपेट में ले लिया. हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया.