कोटा.बारां फोरलेन पर रायपुरा के निकट एक कार में अचानक विस्फोट के बाद आग लग गई थी, जिसमें कार चालक जिंदा जल गया है. इसमें कार चालाने वाले की शिनाख्त हो गई है. मृतक कोटा के कुन्हाड़ी एरिया के रिद्धि सिद्धि कॉलोनी निवासी प्रेमचंद जैन है. जो किसी कार्य से नया नोहरा की तरफ आए थे और वहां से अपनी अनंतपुरा स्थित फैक्ट्री में जा रहे थे. तभी कार एक जलते आग के गोले में तब्दील हो गई.
बोरखेड़ा थाना उप निरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि कार में आग लगने की सूचना मिलने पर तुरंत नगर निगम की रेस्क्यू टीम को सूचना दी गई. लेकिन मौके पर ही कार कुछ ही पलों में पूरी तरह जल कर खाक हो गई और कार सवार को कार से बाहर आने का मौका तक नहीं मिला.