कोटा.नगर निगम चुनाव का बिगुल बज चुका है, चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. कोटा शहर के उत्तर और दक्षिण दोनों नगर निगम में 14 तारीख से नामांकन शुरू होंगे. इसके पहले दोनों ही पार्टियों से टिकट चाहने वाले संभावित उम्मीदवार नेताओं के चक्कर लगाने में जुट गए हैं.
कोटा शहर के उत्तर और दक्षिण दोनों नगर निगम से कांग्रेस के टिकिटार्थी प्रदेश के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के जयपुर निवास पर पहुंच गए और वहां पर मजमा नेताओं का लग गया. बड़ी संख्या में कोटा से टिकट चाहने वाले लोगों की भीड़ को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाई जा रही है. वहीं यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल खुद उम्मीदवारी जताने जयपुर पहुंचे लोगों से मिल रहे हैं.
इस दौरान पूरी व्यवस्था कांग्रेस के कोटा जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी, पूर्व पीसीसी सचिव डॉ. जफर मोहम्मद और हाड़ौती विकास मोर्चा के संभाग अध्यक्ष राजेंद्र सांखला संभाल रहे हैं. अधिकांश कार्यकर्ता जो जयपुर मंत्री शांति धारीवाल के पास पहुंचे हैं. उनमें कोटा उत्तर नगर निगम के ज्यादा है. क्योंकि यूडीएच मंत्री धारीवाल वहां से विधायक भी हैं.