राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा : रीट परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों काे नहीं मिल रही बसें, ट्रैफिक सिस्टम चरमराया

रीट परीक्षा (REET Exam 2021) का आयोजन 26 सितंबर को होना है. परीक्षा में हजारों की संख्या में अभ्यर्थी एक से दूसरे जिलों में परीक्षा देने के लिए जाएंगे. लेकिन हालात अभी से असामान्य होने लगे हैं. शुक्रवार को बस स्टेशनों पर बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ गई, जिसके चलते हालात बिगड़े हुए नजर आ रहे हैं.

reeta exam 2021
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा

By

Published : Sep 24, 2021, 3:17 PM IST

कोटा. राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट परीक्षा 2021) का आयोजन 26 सितंबर को होना है. हालात अभी से असामान्य होने लगे हैं. बस स्टेशनों पर बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ गई है. अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों तक जाने के लिए बस नहीं मिल पा रही है, जिससे कि अभ्यर्थी परेशान दिख रहे हैं. कोटा के नयापुरा बस स्टैंड पर हालात बेहद खराब है. अभ्यर्थियों के साथ-साथ सामान्य यात्री भी परेशान हो रहे हैं. महिला अभ्यर्थी भी बड़ी संख्या में परेशान हो रही हैं. उन्हें भी बसों में जगह नहीं मिल पा रही है.

काफी देर से कर रहे बस का इंतजार :ईटीवी भारत में इन विद्यार्थियों से बात की तो बताया कि कुछ विद्यार्थियों को सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ में जाकर परीक्षा देनी है, लेकिन जब कोटा से ही जयपुर नहीं जा पा रहे हैं, तो वहां आगे कैसे जा पाएंगे. परीक्षा को 48 घंटे बचे हुए हैं और सुबह से वह बस का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन बस उन्हें नहीं मिल पा रही है. इसी तरह से कोटा से जयपुर के बगरू अपनी पत्नी को परीक्षा दिलाने जाने वाले एक युवक ने कहा कि वह भी इसी तरह से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन बस नहीं मिल पा रही है. उनके साथ एक छोटा बच्चा भी है, जो भी परेशान हो रहा है.

ट्रैफिक सिस्टम चरमराया...

संभाग से बाहर सेंटर, अब हो रही परेशानी :जिन विद्यार्थियों का कोटा संभाग से बाहर परीक्षा का सेंटर आया है, वह अभी से उन परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने की कोशिश में जुट गए हैं. लेकिन बस उन्हें नहीं मिल पा रही है. ऐसे में रोडवेज बस स्टैंड पर भारी मात्रा में यह स्टूडेंट उमड़े हुए हैं. जयपुर जाने के लिए तो बस घंटो तक विद्यार्थियों को नहीं मिल पा रही है. कोटा बस स्टैंड की बात की जाए तो करीब 1 से 2 हजार विद्यार्थी यहां पर मौजूद हैं. लेकिन उन्हें जयपुर जाने के लिए बस नहीं मिल पा रही है. इसके अलावा जोधपुर, सीकर, झुंझुनू, अजमेर और अन्य दूसरे जिलों में भी विद्यार्थी अपने सेंटरों पर परीक्षा देना जाना चाहते हैं, सभी घंटो से इंतजार कर रहे हैं.

पढ़ें-गहलोत सरकार की कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने की कवायदः 12 घंटे में दो तबादला सूची, 17 ASP बदले

बसों को घेर लेते हैं विद्यार्थी :कोटा के रोडवेज बस स्टैंड के हालात ऐसे हैं कि जैसे ही कोई बस आती है, यात्री उस में से उतर नहीं पाते. इसके पहले ही सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी बस को घेर लेते हैं. ये बस के आसपास खड़े हो जाते हैं, ताकि कैसे भी उन्हें बस में प्रवेश मिल जाए. बस में कई गुना ज्यादा विद्यार्थी चढ़ जाते हैं. ऐसे में कुछ ही विद्यार्थी बस में चढ़ पाते हैं. महिलाएं और बच्चे तो बस के अंदर प्रवेश नहीं कर पाते हैं. जो भी अभ्यर्थी धक्का-मुक्की कर प्रवेश कर जाते हैं उन्हें तो सीट मिल रही है, लेकिन बाद में बस फुल हो जाती है, जितनी बस में सीट और क्षमता है. उससे भी दुगने यात्री इस में बैठ रहे हैं. इसके बावजूद सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी बस में सवार नहीं हो पाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details