कोटा. राजस्थान सरकार के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने 2 दिन जेके लोन अस्पताल का दौरा और मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के साथ मीटिंग के बाद सोमवार को मीडिया से बातचीत की. उन्होंने जेके लोन अस्पताल के मुद्दे पर कहा कि इस सबके लिए भारतीय जनता पार्टी जिम्मेदार है. बीजेपी के लोगों ने ही दिल्ली से मीडिया को बुलाकर कोटा और जेके लोन अस्पताल को बदनाम करने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि कोटा को बदनाम करने के लिए दिल्ली से मीडिया को बुलाया गया, जब अहमदाबाद, वडोदरा, राजकोट और उत्तर प्रदेश की फिगर सामने आई तो यह सब यहां से चले गए.
पिछली सरकार के व्यवस्थाओं के कारण जेके लोन में हुई बच्चों की मौत
मंत्री धारीवाल ने कहा कि बीजेपी के लोग कहते हैं कि आंकड़ों पर नहीं जाए, लेकिन हम आंकड़ों पर क्यों नहीं जाए. उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से लेकर 2018 तक सबसे ज्यादा बच्चों की मौत हुई है. यह बात हम कह रहे हैं, पिछले साल 2019 में सबसे कम मौतें हुई है. उन्होंने कहा कि जेकेलोन अस्पताल में बच्चों की मौत के लिए भारतीय जनता पार्टी पिछले 5 साल के शासन जिम्मेदार हैं. भाजपा सरकार की अव्यवस्थाओं के चलते ही जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत हुई है.
पढ़ें- भाजपा शासन काल में घटिया काम हुए, ACB इसकी जांच कर रही हैः धारीवाल
धारीवाल ने कहा कि बीजेपी के शासन में ना तो सांसद कोष से पैसा जेके लोन अस्पताल को ज्यादा मिला है, ना ही विधायक कोष से पैसा मिला है. साथ ही राज्य सरकार ने भी ज्यादा पैसे नहीं दिए हैं. उन्होंने कहा कि 80 लाख रुपए विधायक कोष से जेकेलोन को मिले हैं. जबकि कई बार अस्पताल प्रबंधन ने पैसा मांगा, लेकिन नहीं दिया गया है. मंत्री धारीवाल ने कहा कि कोटा-बूंदी के सांसद से वह अपील करते हैं कि केंद्र की मदद से एक नया अस्पताल जेकेलोन में बनवाए. साथ ही अपने विधायक कोष से 10-10 लाख की जगह 50-50 लाख रुपए दिलाएं.
67 करोड़ से जेकेलोन और एमबीएस में होंगे निर्माण कार्य