कोटा.बीते दिनों से चल रही कोचिंग छात्रों की घर वापसी के अभियान में मध्य प्रदेश के बच्चे दोपहर में रवाना हुए हैं. इसी क्रम में बुधवार रात को गुजरात के 15 बसों से भी बच्चे कोटा से रवाना हुए हैं. इन बसों में करीब 400 बच्चे और उनके पैरेंट्स सवार हुए हैं. बच्चों को लेने आई सभी बसें गांधीनगर से आई है, लेकिन इन सभी को अहमदाबाद ही भेज जा रहा है. वहां से यह अपने-अपने गृह जिलों की तरफ लौट जाएंगे.
गुजरात जा रही बसों में सवार छात्राओं ने खुशी जताई. छात्र-छात्राओं ने कहा है कि गुजरात के सरकार ने उनके लिए बसें भेजी हैं. लेकिन राजस्थान सरकार ने भी बसों को अनुमति दी है. ऐसे में दोनों सरकारों की सहमति से वे लोग कोटा से रवाना हो पाए हैं. इसलिए उन्होंने दोनों सरकारों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि वह यहां पर अपनी पढ़ाई नहीं कर पा रहे थे.
इसके साथ ही में जो बंद हो गया था. इसके चलते उनको खाने की भी समस्या आ रही थी. साथ ही कुछ छात्रों ने कहा कि यहां पर वे सैफ महसूस नहीं कर रहे थे. क्योंकि किसी भी व्यक्ति से वह खाना अपने हाथों में नहीं ले सकते हैं. छात्रों ने कहा कि जो दूसरे राज्य के छात्र हैं, जिनकी सरकारों ने भी बसें नहीं भेजी हैं. उन्हें भी यहां पर बसें भेजकर अपने राज्य के छात्रों को बुलवाना चाहिए.