कोटा.शहर के कंसुआ मुक्तिधाम में सोमवार को एक नवजात बच्ची का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला. सूचना मिलने पर बच्ची के परिजन भी मौके पर पहुंचे, जो 3 घंटे पहले ही उसे दफना कर गए थे. बच्चे के परिजनों का कहना है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने इस तरह की करतूत की है, उसने शव को जमीन में से निकला है और उसे क्षत-विक्षत कर दिया है.
परिजनों ने बताया कि बच्ची का जन्म 20 तारीख की रात को हुआ था और 22 तारीख की रात को उसका देहांत हो गया. उन्होंने बताया कि सोमवार दोपहर 12:30 बजे ही उसे दफना कर गए थे और 3:30 बजे जब वे उसे देखने आए, तो बच्ची का शव क्षत-विक्षत स्थिति में पूरे शमशान में जगह-जगह बिखरा हुआ था. मामले की सूचना मिलने पर उद्योग नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी.