बूंदी.बुधवार को जिला स्पेशल टीम ने डाबी थाना इलाके के बुधपुरा में जुआ-सट्टे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. पुलिस ने एक लाख छत्तीस रुपए और जुआ की राशि सहित बारह जुआरियों को गिरफ्तार किया है. मौके से हिसाब किताब, सट्टे की पर्चियां, कैलकुलेटर, एक दर्जन बाइक और दो कार जब्त की है.
कार्रवाई के दौरान डाबी थाना पुलिस भी मौजूद रही. जानकारी के मुताबिक जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता की ओर से 27 दिसंबर को डीएसटी टीम का गठन किया गया था. गठन के बाद से ही टीम संगठित अपराधों का नियंत्रण करने के लिए अपराधियों की गतिविधियों पर निगरानी रख रही थी.
इसी दौरान डाबी थाना क्षेत्र के बुधपुरा में बड़ी मात्रा में जुआ-सट्टा चलने की जानकारी लगी. जिसपर बुधवार को टीम प्रभारी मनोज सोनी के नेतृत्व में टीम डाबी पहुंची. जहां छापा डालकर कार्रवाई करते हुए 1 लाख 36 हजार की जुआ राशि सहित 12 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.