राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सटोरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 1लाख 36 हजार रुपये सहित 12 जुआरियों को किया गिरफ्तार - बूंदी में सटोरियों पर कार्रवाई

बूंदी की जिला स्पेशल टीम ने बुधपुरा इलाके में जुआ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की, जिसमें 1 लाख 36 हजार का जुआ पकड़ा है. साथ ही इलाके में सट्टा किंग के नाम से जाने जाने वाला मुकेश गुर्जर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

बूंदी की खबर, arrested twelve gamblers
पकड़े गए जुआरियो के जिला स्पेशल टीम

By

Published : Jan 16, 2020, 3:48 AM IST

बूंदी.बुधवार को जिला स्पेशल टीम ने डाबी थाना इलाके के बुधपुरा में जुआ-सट्टे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. पुलिस ने एक लाख छत्तीस रुपए और जुआ की राशि सहित बारह जुआरियों को गिरफ्तार किया है. मौके से हिसाब किताब, सट्टे की पर्चियां, कैलकुलेटर, एक दर्जन बाइक और दो कार जब्त की है.

जिला स्पेशल टीम ने डाबी थाना इलाके के बुधपुरा में जुआ-सट्टे के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई

कार्रवाई के दौरान डाबी थाना पुलिस भी मौजूद रही. जानकारी के मुताबिक जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता की ओर से 27 दिसंबर को डीएसटी टीम का गठन किया गया था. गठन के बाद से ही टीम संगठित अपराधों का नियंत्रण करने के लिए अपराधियों की गतिविधियों पर निगरानी रख रही थी.

इसी दौरान डाबी थाना क्षेत्र के बुधपुरा में बड़ी मात्रा में जुआ-सट्टा चलने की जानकारी लगी. जिसपर बुधवार को टीम प्रभारी मनोज सोनी के नेतृत्व में टीम डाबी पहुंची. जहां छापा डालकर कार्रवाई करते हुए 1 लाख 36 हजार की जुआ राशि सहित 12 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

बता दें कि यहां पर सट्टा किंग मुकेश गुर्जर ही सट्टा और जुआ के कारोबार को चला रहा था, जिसकी सूचना बूंदी की डीएसटी टीम को लगी और टीम ने सीधा कार्रवाई की. इस कार्रवाई के दौरान डाबी पुलिस को भनक तक नहीं लगी, बाद में पुलिस मौके पर पहुंची.

पढ़ें:बूंदीः नशे में धुत अज्ञात पिकअप चालक ने 5 लोगों को कुचला, एक वृद्ध महिला की मौत

फिलहाल सभी जुआरियों को डाबी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही बाइकों और कारों को भी जब्त कर जांच शुरू कर दी है. इस कार्रवाई से जुआरियों-सटोरियों में हड़कंप मच गया. कार्रवाई में डीएसटी टीम प्रभारी मनोज सोनी, साइबर सेल प्रभारी मुकद्दर पाल सिंह, कांस्टेबल राकेश, बैंसला प्रमोद गुर्जर, महेश पराशर सहित टीम के अन्य सदस्य मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details