कोटा.शहर के उद्योग नगर थाना इलाके में चाकूबाजी का मामला (Murder In kota) सामने आया है. बुधवार देर रात हुई घटना में सामान्य गाली-गलौच और कहासुनी के बाद दो युवकों ने मैकेनिक पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में युवक राजेश कुमार बैरवा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक ने एमबीएस अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.
जानकारी के अनुसार मृतक 22 वर्षीय राजेश कुमार बैरवा मैकेनिक का कार्य करता था. बुधवार रात शराब के नशे में अपने घर जा रहा था. घर जाते समय रास्ते में एक जगह रूक कर सड़क के बीच में खड़े होकर गाली गलौज करने लगा. आसपास के लोगों ने इसे रोका, लेकिन युवक नहीं माना.
पढ़ें: Murder in Churu : बहन ने भागकर लव मैरिज की तो भाई ने जीजा को दी खौफनाक सजा..काट दिया गला
दो युवक नितेश हरिजन और मलखान लोधा समझाइश करने पहुंचे, लेकिन युवक नहीं माना और उनसे उलझ गया. दोनों युवकों ने चाकू (Brutal Murder of youth In Kota) से वार कर राजेश बैरवा को गंभीर रूप से घायल कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और युवक को एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया. उपचार के दौरान कल देर रात राजेश ने दम तोड़ दिया.
पढ़ें: चूरू में युवक की हत्या मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
उद्योग नगर थाना अधिकारी मनोज सिंह सिकरवार का कहना है कि जिन युवकों ने राजेश बैरवा पर हमला किया था, उनमें से एक युवक के मकान के बाहर ही विवाद हुआ था. इस मामले में पुराना विवाद है या नहीं इस संबंध में अभी कुछ खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन लड़ाई-झगड़ा, गाली-गलौज के बाद ही शुरू हुआ था.