कोटा.शहर में गैल कंपनी की ओर से एलपीजी गैस पाइपलाइन बिछाई जा रही है. जिसके तहत घरों में एलपीजी गैस के कनेक्शन दिए जाएंगे. वहीं आज महावीर नगर इलाके के घटोत्कच चौराहे पर पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदी जा रही जेसीबी से सड़क पर गुजर रही 800 एमएम की पानी की पाइप लाइन फूट गई जिससे काफी तेज पानी का फव्वारा फूट पड़ा.
जेसीबी मशीन से खुदाई करते समय टूटी पानी की पाइप लाइन सूचना मिलने पर जलदाय विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने प्रेशर को बंद करवाया और पाइप लाइन को दुरुस्त करवाने की कार्रवाई शुरू की. हालांकि पाइप लाइन फूटने से इलाके में पानी की सप्लाई बंद हो गई जिससे लोग परेशान होते नजर आए.
पढ़ें-राजस्थान सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया
यह इलाके हुए प्रभावित
घटोत्कच चौराहे पर फूटी पाइप लाइन से महावीर नगर, गोबरिया बावड़ी, अनंतपुरा साथ ही खड़े गणेश जी, गणेश नगर तक का एरिया पानी नहीं आने से प्रभावित रहा. जलदाय विभाग के सहायक अभियंता हेमंत सनाढ्य ने बताया कि गैस के लिए पाइप लाइन की जेसीबी से खुदाई चल रही थी जिससे यहां से गुजर रही पानी की पाइप लाइन फूट गई. इसको खुदवा कर देखा जाएगा और उसको दुरुस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जल्दी इसको दुरुस्त कर पानी की सप्लाई सुचारू की जाएगी. उन्होंने बताया कि इस जगह से 200 एमएम, 600 एमएम और 800 एमएम की पाइप लाइन गुजर रही है. जिसको खुदवाने के बाद ही पता चलेगा कि कौन सी पाइप लाइन फूटी है.