कोटा. नेशनल काउंसिल आफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग ने 24 अक्टूबर 2021 को देश के 50 शहरों के 68 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित नेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन (एनटीएसई-स्टेज-2) की फाइनल उत्तर तालिकाएं जारी कर दी है.
इनके अनुसार एनटीएसई स्टेज-2 के बौद्धिक योग्यता प्रश्न पत्र के कुल 100 प्रश्नों में से 2 प्रश्न बोनस घोषित किए गए. कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि शैक्षिक योग्यता प्रश्न पत्र का स्तर बेहद चिंताजनक रहा. क्योंकि इस प्रश्न पत्र में 8 प्रश्नों को बोनस घोषित किया गया. एक प्रश्न के एक से अधिक विकल्प ठीक पाए गए जिसके अनुसार एनटीएसई-स्टेज-2 के प्रश्नपत्र में 10 प्रश्न बोनस घोषित किए गए.