कोटा.मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को व्यवसायी पदमचंद भंसाली का देहदान हुआ. कॉलेज को इस साल यह चौथी देह मिली है. जबकि कोरोना काल में यह पहला देहदान है. सबसे पहले मृतक की कोरोना जांच कराई. रिपोर्ट नेगेटिव आने पर देह को मेडिकल कॉलेज को सौंप दिया गया.
एनाटॉमी विभागाध्यक्ष डॉ. प्रतिमा जायसवाल ने बताया कि बल्लभबाड़ी निवासी व्यवसायी पदमचंद भंसाली 81 साल के थे. जिनकी तबीयत खराब होने पर उन्हें एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. व्यवसायी को डायबिटीज और हाइपरटेंशन की बीमारी थी. जिसकी वजह से उनका निधन हो गया.
यह भी पढ़ें :अश्लील वीडियो प्रकरण : पूर्व मंत्री गुर्जर ने शिकायतकर्ता के खिलाफ दर्ज करवाया मामला
पदमचंद भंसाली की अंतिम इच्छा थी कि उनकी देह को मेडिकल कॉलेज में दान करें, ताकि मेडिकल बच्चों के रिसर्च में काम आ सके. लेकिन परिजन फैसले में साथ नहीं थे. बावजूद इसके पदमचंद के निधन के बाद परिजनों ने उनकी अंतिम इच्छा पूरी की. उनके पौत्र प्रशांत भंसाली ने मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना से संपर्क किया.